भगवान जगन्नाथ जी की विशाल रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ
भगवान जगन्नाथ जी की विशाल रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा
गाजियाबाद
श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर के तत्वाधान में भगवान जगन्नाथ जी की विशाल रथ यात्रा रहीस पुर मोड से प्रारंभ हुई यात्रा का शुभारंभ गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा व युगकरवट के प्रधान संपादक सलामत मियां हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान देवेंद्र त्यागी वीके अग्रवाल विभा रावत द्वारा आरती कर नारियल तोड़ कर किया गया यह यात्रा संजय नगर सेक्टर 23 से निकाली गई इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए संजय नगर के भक्तों द्वारा भव्य विशाल रथयात्रा का आरती कार्यक्रम 5:00 बजे रहीसपुर एम ब्लॉक मोड से शुरू हुई भक्तजनों द्वारा आरती कर लेने के बाद 5:00 बजे साय रथयात्रा संजय नगर के प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करती हुई निकली सह परिवार आसीन भगवान जगन्नाथ जी के सजे हुए रथ को हजारों भक्त जनों द्वारा रसे से खींच कर चला जा रहा था रथ यात्रा एम ब्लॉक आई ब्लॉक मानसी विहार हनुमान मंदिर ए ब्लॉक टेंपो स्टैंड ग्रीन फील्ड स्कूल पी ब्लॉक नीति नगर से होकर राज नगर सेक्टर 7 होती हुई राजनगर स्थित श्री श्री राधा मदन मोहन इस्कॉन मंदिर पर विराम हुआ मंदिर के आदिकर्ता दास अध्यक्ष ने बताया कि रथयात्रा के साथ भक्त इस्कॉन मंदिर तक आएं उन सभी के लिए भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई संजय नगर में अब्दुल कलाम सोसायटी द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया रथयात्रा के विशेष आकर्षण रथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन द्वारा भक्तों में जगन्नाथ जी पर पुष्प वर्षा हो रही थी रथ यात्रा के दौरान प्रमुख स्थानों पर सुंदर रंगोली सज्जा देश के विभिन्न मंदिरों एवं विदेशों से आए भक्तों द्वारा पूरे मार्ग में हरे कृष्णा हरे रामा का संकीर्तन रथ यात्रा मार्ग पर सैकड़ों जगह भक्तों द्वारा आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया जा रहा था विशेष आकर्षण रथ यात्रा के आगे और पीछे जगन्नाथ भगवान के भक्तों की टोली स्वयं सफाई अभियान करती चल रही थी रथ यात्रा मार्ग को संजय नगर व्यापार मंडल द्वारा रंग बिरंगे स्वागत द्वारों से सजाया गया रथ पर सवार सुंदर गोपाल दास क्षेत्रीय सचिव सुरेश्वर दास डायरेक्टर एल एम वीके अग्रवाल चेयरमैन परमार्थ समिति थे मनीष अग्रवाल संजीव कुमार गुप्ता समर कूल वीरेंद्र सारस्वत मनोज चौधरी पार्षद डॉक्टर नीरज गर्ग जनता दल यू के नेता देवेंद्र त्यागी संदीप सिंघल प्रदीप सिंघल गुंजन सिंगल श्विभा रावत वंदना चौधरी कार्यक्रम का संचालन हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान ने किया।
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा
गाजियाबाद
श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर के तत्वाधान में भगवान जगन्नाथ जी की विशाल रथ यात्रा रहीस पुर मोड से प्रारंभ हुई यात्रा का शुभारंभ गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा व युगकरवट के प्रधान संपादक सलामत मियां हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान देवेंद्र त्यागी वीके अग्रवाल विभा रावत द्वारा आरती कर नारियल तोड़ कर किया गया यह यात्रा संजय नगर सेक्टर 23 से निकाली गई इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए संजय नगर के भक्तों द्वारा भव्य विशाल रथयात्रा का आरती कार्यक्रम 5:00 बजे रहीसपुर एम ब्लॉक मोड से शुरू हुई भक्तजनों द्वारा आरती कर लेने के बाद 5:00 बजे साय रथयात्रा संजय नगर के प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करती हुई निकली सह परिवार आसीन भगवान जगन्नाथ जी के सजे हुए रथ को हजारों भक्त जनों द्वारा रसे से खींच कर चला जा रहा था रथ यात्रा एम ब्लॉक आई ब्लॉक मानसी विहार हनुमान मंदिर ए ब्लॉक टेंपो स्टैंड ग्रीन फील्ड स्कूल पी ब्लॉक नीति नगर से होकर राज नगर सेक्टर 7 होती हुई राजनगर स्थित श्री श्री राधा मदन मोहन इस्कॉन मंदिर पर विराम हुआ मंदिर के आदिकर्ता दास अध्यक्ष ने बताया कि रथयात्रा के साथ भक्त इस्कॉन मंदिर तक आएं उन सभी के लिए भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई संजय नगर में अब्दुल कलाम सोसायटी द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया रथयात्रा के विशेष आकर्षण रथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन द्वारा भक्तों में जगन्नाथ जी पर पुष्प वर्षा हो रही थी रथ यात्रा के दौरान प्रमुख स्थानों पर सुंदर रंगोली सज्जा देश के विभिन्न मंदिरों एवं विदेशों से आए भक्तों द्वारा पूरे मार्ग में हरे कृष्णा हरे रामा का संकीर्तन रथ यात्रा मार्ग पर सैकड़ों जगह भक्तों द्वारा आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया जा रहा था विशेष आकर्षण रथ यात्रा के आगे और पीछे जगन्नाथ भगवान के भक्तों की टोली स्वयं सफाई अभियान करती चल रही थी रथ यात्रा मार्ग को संजय नगर व्यापार मंडल द्वारा रंग बिरंगे स्वागत द्वारों से सजाया गया रथ पर सवार सुंदर गोपाल दास क्षेत्रीय सचिव सुरेश्वर दास डायरेक्टर एल एम वीके अग्रवाल चेयरमैन परमार्थ समिति थे मनीष अग्रवाल संजीव कुमार गुप्ता समर कूल वीरेंद्र सारस्वत मनोज चौधरी पार्षद डॉक्टर नीरज गर्ग जनता दल यू के नेता देवेंद्र त्यागी संदीप सिंघल प्रदीप सिंघल गुंजन सिंगल श्विभा रावत वंदना चौधरी कार्यक्रम का संचालन हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान ने किया।
Post a Comment