आपसी रंजिश में शिवा पटेल को बंधक बनाकर सीने में मारी गोली,हालत खतरे से बाहर
आपसी रंजिश में शिवा पटेल को बंधक बनाकर सीने में मारी गोली,हालत खतरे से बाहर
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
सलेमपुर कोन निवासी शिवा पटेल को अर्चित चौधरी निवासी पंडित पुरवा निकट नहरिया नामक युवक ने मारी सीने में गोली हालत गंभीर लखीमपुर जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज किया गया रेफर।देउआपुर गांव के पास हुई वारदात।सदर कोतवाली पर सैकड़ों लोगों को हुजूम उमड़ा।
आपको बताते चले कि प्राप्त सूत्र जानकारी के अनुसार शिवा पटेल का अर्चित चौधरी से काफी समय से विवाद चल रहा था जिसके चलते एक बार शिवा पटेल ने अर्चित चौधरी को बंधक बनाकर मारा पीटा था जिससे आक्रोशित होकर अर्चित चौधरी ने रविवार शाम देववा पुर क्षेत्र में शिवा पटेल को भी बंधक बनाकर मारपीट और अंत मे सीने में गोली मार दी।और मौकाए वारदात से भाग निकला।जिसके उपरांत शिवा पटेल को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।इस घटना के उपरांत पहुची सदर पुलिस ने मामले को पंजीकृत कर मामले की व अर्चित चौधरी की तलाश शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक अर्चित चौधरी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
सलेमपुर कोन निवासी शिवा पटेल को अर्चित चौधरी निवासी पंडित पुरवा निकट नहरिया नामक युवक ने मारी सीने में गोली हालत गंभीर लखीमपुर जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज किया गया रेफर।देउआपुर गांव के पास हुई वारदात।सदर कोतवाली पर सैकड़ों लोगों को हुजूम उमड़ा।
आपको बताते चले कि प्राप्त सूत्र जानकारी के अनुसार शिवा पटेल का अर्चित चौधरी से काफी समय से विवाद चल रहा था जिसके चलते एक बार शिवा पटेल ने अर्चित चौधरी को बंधक बनाकर मारा पीटा था जिससे आक्रोशित होकर अर्चित चौधरी ने रविवार शाम देववा पुर क्षेत्र में शिवा पटेल को भी बंधक बनाकर मारपीट और अंत मे सीने में गोली मार दी।और मौकाए वारदात से भाग निकला।जिसके उपरांत शिवा पटेल को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।इस घटना के उपरांत पहुची सदर पुलिस ने मामले को पंजीकृत कर मामले की व अर्चित चौधरी की तलाश शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक अर्चित चौधरी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
Post a Comment