एसएसबी 49वीं वाहिनी ने सीमा पर ट्रेक्टर किया बरामद
एसएसबी 49वीं वाहिनी ने सीमा पर ट्रेक्टर किया बरामद
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजुल गुप्ता
पलियाकलां-खीरी
तहसील इलाका के भारत-नेपाल सीमा से सटे कोतवाली सम्पुर्णानगर क्षेत्र के ग्राम रानीनगर कालोनी के मिलन बजार के पास तैनात एसएसबी49 वाहिनी बीओपी के जवानों ने गस्त के दौरान नेपाल से चोरी-छिपे इंडिया आते समय बीती रात नोमेंस के पिलर संख्या 198 व 199 के बीच नेपाली ट्रेक्टर को पकड़ लिया। जबकि ट्रेक्टर चालक मौका पाकर ट्रेक्टर छोड़कर जंगल के भीतर फरार होने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली सम्पुर्णानगर क्षेत्र के कस्बा खजुरिया, ग्राम मझरा, कमलापुरी, बसही, मिलन बजार, हंसनगर, मिर्चिया,माननगर, के रास्ते से बड़े तस्कर व माफिया अवैध गतिविधियों में संलग्न है और गैर कानूनीकारोबार अंजाम दे सकते हैं, इस सुकग्ना परएसएसबी ने अपने बाटलियन को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिये है। गौरतलब है कि एसएसबी के जवानों ने अपने चाक चौबंद में निरंतर धर पकड़ करने में जुटे हुए हैं। खा बात तो यह है कि आखिर किसके सह पर तस्करी का कारोबार किया जा रहा है।इसका समय रहते खुलाशा किया जाना जरूरी बताया जा रहा है।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजुल गुप्ता
पलियाकलां-खीरी
तहसील इलाका के भारत-नेपाल सीमा से सटे कोतवाली सम्पुर्णानगर क्षेत्र के ग्राम रानीनगर कालोनी के मिलन बजार के पास तैनात एसएसबी49 वाहिनी बीओपी के जवानों ने गस्त के दौरान नेपाल से चोरी-छिपे इंडिया आते समय बीती रात नोमेंस के पिलर संख्या 198 व 199 के बीच नेपाली ट्रेक्टर को पकड़ लिया। जबकि ट्रेक्टर चालक मौका पाकर ट्रेक्टर छोड़कर जंगल के भीतर फरार होने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली सम्पुर्णानगर क्षेत्र के कस्बा खजुरिया, ग्राम मझरा, कमलापुरी, बसही, मिलन बजार, हंसनगर, मिर्चिया,माननगर, के रास्ते से बड़े तस्कर व माफिया अवैध गतिविधियों में संलग्न है और गैर कानूनीकारोबार अंजाम दे सकते हैं, इस सुकग्ना परएसएसबी ने अपने बाटलियन को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिये है। गौरतलब है कि एसएसबी के जवानों ने अपने चाक चौबंद में निरंतर धर पकड़ करने में जुटे हुए हैं। खा बात तो यह है कि आखिर किसके सह पर तस्करी का कारोबार किया जा रहा है।इसका समय रहते खुलाशा किया जाना जरूरी बताया जा रहा है।
Post a Comment