Click now

सिंगाही के दुर्गा मंदिर में 2 अगस्त को होगा विशाल अष्टम कावड़ यात्रा का आयोजन

सिंगाही के दुर्गा मंदिर में 2 अगस्त को होगा विशाल अष्टम कावड़ यात्रा का आयोजन

श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली

सिंगाही खीरी

कस्बे के श्री दुर्गा देवी मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो अगस्त को विशाल अष्टम कांवड़ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। इस कावड़ यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था समिति के संरक्षक व्यपार मण्डल के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के द्वारा की जाती है।कांवर यात्रा का शुभारंभ श्री दुर्गा देवी मंदिर से पेदल यात्रा करते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर जाकर विदाई समारोह होने के बाद मोटे बाबा सरजू घाट के लिए रवाना होगा।जहां से नगर व क्षेत्र के हजारों भक्त पवित्र गंगाजल लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ तक जाएंगे। व्यस्थापक विकास अग्रवाल ने बताया जो व्यक्ति इस यात्रा में जाना चाहते हैं वह समिति के अध्यक्ष अनदीप दीझित के पास अपना नाम दर्ज करा सकता है। यह यात्रा दो  जुलाई को सुबह नो बजे सरजू घाट के लिये रवाना होंगे। सरजू घाट से जल भर के छोटी काशी गोला की ओर प्रस्थान करेगी, सोमवार को छोटी काशी धाम गोला पहुंचकर शिव जी को जल अर्पण कर अभिषेक करेंगे। समिति के सरंक्षक दिनेश अग्रवाल ने धर्म प्रेमी नागरिकों से कांवड़ यात्रा में शामिल होेन की अपील की है। 

No comments