एसएसबी ने एक मोबाइक पकड़कर, 25 किलो पीली मटर समेत तस्कर को पकड़ा
एसएसबी ने एक मोबाइक पकड़कर, 25 किलो पीली मटर समेत तस्कर को पकड़ा
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र,राजुल गुप्ता
पलियाकलां-खीरी
भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 203 के पास नेपाल से भारत को मोटरसाइकिल पर सफेद बोरी में पिली मटर लादकर ले आते हुए 49वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गस्त के दौरान बीती रातदौरान एक व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन रात्रि के समय आस-पास गन्ने के खेत एवं अँधेरा होने के कारण अभियुक्त बाईक और पिली मटर को सीमा पिलर संख्या 203 के पास ही छोड़कर भाग निकलने में कामयाब हुआ। जिनकी कीमत 80000 की करीब बताई जा रही हैै ।इंडो नेपाल सीमा की 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बसही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सैनी ने बताये की विश्वशनीय सूत्रों के द्वारा पता चलने के बाद बीती रात को हमारी सीमा चौकी बसई से एक नाका पार्टी को सीमा स्तम्भ संख्या 203 के पास लेआउट किया गया था की तभी एक व्यक्ति नेपाल की ओर से बाइक पर सवार अपने साथ बाइक पर पीछे सफ़ेद बोरी को लादकर पिलर संख्या 203 की ओर आ रहा था कि नाका पार्टी के द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गयी तो वह वही बाइक और सामान छोड़कर भागने लगा ।वहाँ से एक काला रंग की कावासाकी बॉक्सर बाइक जिनका नंबर-UP27D 3690 और साथ ही साथ सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर 25 KG के 16 कट्टा पिली मटर बरामद हुए।नाका के दौरान निरीक्षक अशोक कुमार सैनी,एवं पार्टी रमनदीप,राजबहादुर, मोनिंदर सिंह मौजूद थे ।कागजी करवाई पूर्ण करके सीजर बनाकर मोटरसाइकिल एवं पिली मटर को कस्टम पलिया को सुपुर्द कर दिया गया ।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र,राजुल गुप्ता
पलियाकलां-खीरी
भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 203 के पास नेपाल से भारत को मोटरसाइकिल पर सफेद बोरी में पिली मटर लादकर ले आते हुए 49वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गस्त के दौरान बीती रातदौरान एक व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन रात्रि के समय आस-पास गन्ने के खेत एवं अँधेरा होने के कारण अभियुक्त बाईक और पिली मटर को सीमा पिलर संख्या 203 के पास ही छोड़कर भाग निकलने में कामयाब हुआ। जिनकी कीमत 80000 की करीब बताई जा रही हैै ।इंडो नेपाल सीमा की 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बसही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सैनी ने बताये की विश्वशनीय सूत्रों के द्वारा पता चलने के बाद बीती रात को हमारी सीमा चौकी बसई से एक नाका पार्टी को सीमा स्तम्भ संख्या 203 के पास लेआउट किया गया था की तभी एक व्यक्ति नेपाल की ओर से बाइक पर सवार अपने साथ बाइक पर पीछे सफ़ेद बोरी को लादकर पिलर संख्या 203 की ओर आ रहा था कि नाका पार्टी के द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गयी तो वह वही बाइक और सामान छोड़कर भागने लगा ।वहाँ से एक काला रंग की कावासाकी बॉक्सर बाइक जिनका नंबर-UP27D 3690 और साथ ही साथ सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर 25 KG के 16 कट्टा पिली मटर बरामद हुए।नाका के दौरान निरीक्षक अशोक कुमार सैनी,एवं पार्टी रमनदीप,राजबहादुर, मोनिंदर सिंह मौजूद थे ।कागजी करवाई पूर्ण करके सीजर बनाकर मोटरसाइकिल एवं पिली मटर को कस्टम पलिया को सुपुर्द कर दिया गया ।
Post a Comment