माता मंजेश्वरी देवी जी की 23 वीं पुण्यतिथिधूमधाम से मनाई जायेगी,विशाल भंडारा व भजन संध्या का किया जायेगा आयोजन
माता मंजेश्वरी देवी जी की 23 वीं पुण्यतिथिधूमधाम से मनाई जायेगी,विशाल भंडारा व भजन संध्या का किया जायेगा आयोजन
श्री न्यूज़ 24
डीपी निश्रा
पलियकलां-खीरी
तहसील इलाका के कस्बा मझगई की माता मन्जेश्वरी देवी की 23वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी।इस अवसर पर 26 जुलाई दिन शुक्रवार को 11 बजे से कन्या भोज के साथ ही विशाल भंडारा होगा। जबकिरात्रि में 7 बजे से भजन संध्या का भव्यआयोजन पण्डितसुरेश अग्निहोत्री जी के श्री मुख से आयोजन किया जायेगा।यह जानकारीमन्जेश्वरी देवी मंदिर सेवादल के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने दी।जबकि मन्दिर प्रमुख अंजू सिंह ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिये सभी क्षेत्रवासियों व श्रद्धालुओ से सहयोग करने की अपील की है।कार्यक्रमों को सफल बनाने की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई हैं।
श्री न्यूज़ 24
डीपी निश्रा
पलियकलां-खीरी
तहसील इलाका के कस्बा मझगई की माता मन्जेश्वरी देवी की 23वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी।इस अवसर पर 26 जुलाई दिन शुक्रवार को 11 बजे से कन्या भोज के साथ ही विशाल भंडारा होगा। जबकिरात्रि में 7 बजे से भजन संध्या का भव्यआयोजन पण्डितसुरेश अग्निहोत्री जी के श्री मुख से आयोजन किया जायेगा।यह जानकारीमन्जेश्वरी देवी मंदिर सेवादल के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने दी।जबकि मन्दिर प्रमुख अंजू सिंह ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिये सभी क्षेत्रवासियों व श्रद्धालुओ से सहयोग करने की अपील की है।कार्यक्रमों को सफल बनाने की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई हैं।
Good
ReplyDelete