सराहनीय कार्य थाना जीआरपी ललितपुर(अनुभाग- झांसी)
सराहनीय कार्य थाना जीआरपी ललितपुर(अनुभाग- झांसी)
श्री न्यूज़ 24
इन्द्रेश तिवारी , आशीष तिवारी
झांसी
थाना जीआरपी ललितपुर पर उ0नि0 श्री शफक्कत हुसैन व का0 प्रेमप्रकाश रेलवे स्टेशन ललितपुर पर शांति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे कि उनकी नजर बच्चे पर पडी जो रेलवे स्टेशन ललितपुर के प्लेटफार्म नं0 1 पर लावारिस गुमशुम हालत में बैठा था काफी परेशान लग रहा था और काफी तेज- तेज रो रहा था ड्यूटी के दौरान उ0नि0 शफक्कत हुसैन की नजर बच्चे पर पडी तो कोई विलम्ब न करते हुए उ0नि0 शफक्कत हुसैन द्वारा तत्काल बच्चे से पूछताछ करने पर वह केवल अपना नाम ही बता सका बच्चे के परिजनो की काफी तलाश की गयी प्लेटफार्म पर उपस्थित तथा आने जाने वाले यात्रियो से भी बच्चे के बारे मे पूछताछ की गयी पर कोई भी बच्चे को नही पहचान सका। रेलवे पूछताछ को भी जानकारी दी गयी । बच्चे को थाना जीआरपी लाया गया बच्चे काफी हैरान व परेशान भूखा प्यासा था । जिसको बिस्किट आदि खिलाया गया। । थानाध्यक्ष जीआरपी ललितपुर के अथक प्रयासों से बच्चे के परिजनों से सम्पर्क कर थाना बुलाकर परिवारीजनों को सुपुर्द कर सराहनीय व पुनीत कार्य किया गया। जिससे बच्चे व उसके परिजनों ने थाना जीआरपी पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा की ।
गुमशुदा बच्चा जिसको बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया का नाम पताः-
आदर्श पुत्र राजकुमार नि0 महाराजपुर थाना नाराहाट जिला ललितपुर
• गुमशुदा बच्चे को बरामद करने वाली टीम-
1. so श्री संजय कुमारसिंह, थाना जीआरपी ललितपुर ।
2. उ0नि0 श्री शफक्कत हुसैन , थाना जीआरपी ललितपुर ।
3. का0 2993 प्रेमप्रकाश , थाना जीआरपी ललितपुर ।
श्री न्यूज़ 24
इन्द्रेश तिवारी , आशीष तिवारी
झांसी
थाना जीआरपी ललितपुर पर उ0नि0 श्री शफक्कत हुसैन व का0 प्रेमप्रकाश रेलवे स्टेशन ललितपुर पर शांति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे कि उनकी नजर बच्चे पर पडी जो रेलवे स्टेशन ललितपुर के प्लेटफार्म नं0 1 पर लावारिस गुमशुम हालत में बैठा था काफी परेशान लग रहा था और काफी तेज- तेज रो रहा था ड्यूटी के दौरान उ0नि0 शफक्कत हुसैन की नजर बच्चे पर पडी तो कोई विलम्ब न करते हुए उ0नि0 शफक्कत हुसैन द्वारा तत्काल बच्चे से पूछताछ करने पर वह केवल अपना नाम ही बता सका बच्चे के परिजनो की काफी तलाश की गयी प्लेटफार्म पर उपस्थित तथा आने जाने वाले यात्रियो से भी बच्चे के बारे मे पूछताछ की गयी पर कोई भी बच्चे को नही पहचान सका। रेलवे पूछताछ को भी जानकारी दी गयी । बच्चे को थाना जीआरपी लाया गया बच्चे काफी हैरान व परेशान भूखा प्यासा था । जिसको बिस्किट आदि खिलाया गया। । थानाध्यक्ष जीआरपी ललितपुर के अथक प्रयासों से बच्चे के परिजनों से सम्पर्क कर थाना बुलाकर परिवारीजनों को सुपुर्द कर सराहनीय व पुनीत कार्य किया गया। जिससे बच्चे व उसके परिजनों ने थाना जीआरपी पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा की ।
गुमशुदा बच्चा जिसको बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया का नाम पताः-
आदर्श पुत्र राजकुमार नि0 महाराजपुर थाना नाराहाट जिला ललितपुर
• गुमशुदा बच्चे को बरामद करने वाली टीम-
1. so श्री संजय कुमारसिंह, थाना जीआरपी ललितपुर ।
2. उ0नि0 श्री शफक्कत हुसैन , थाना जीआरपी ललितपुर ।
3. का0 2993 प्रेमप्रकाश , थाना जीआरपी ललितपुर ।
Post a Comment