Click now

बरातियों से भरी कार दूल्हा सहित नदी में कूदी, चार घायल, दो गम्भीर झाँसी रेफर

बरातियों से भरी कार दूल्हा सहित नदी में कूदी, चार घायल, दो गम्भीर झाँसी रेफर

श्री न्यूज़ 24
इन्द्रेश तिवारी , आशीष तिवारी

तालबेहट

बार थानाक्षेत्र के ग्राम पचौनी से बरात ले कर जा रही कार अनियंत्रित हो कर शहजाद नदी में गिर गई।
बताया गया यूपी 94 एस 2506 टीयूवी कार पचौनी से म0प्र के जेरा ग्राम जा रही थी। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ग्राम तेरई के नजदीक शहजाद नदी की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरे।जिससे कार में सवार चालक अनिल 26 वर्ष पुत्र सेवक, मनोहर 35 पुत्र सेवक, कूरे 48 वर्ष पुत्र छनोते निवासी पचौनी, हरचरन 50 वर्ष पुत्र वंशी जखोरा बताए गए। जिनमे से अनिल व हरचरन को झाँसी मेडीकल रेफर कर दिया। गनीमत रही कि कार सवार दूल्हा जितेंद्र पुत्र किशन पूरी तरह सुरक्षित रहे।

No comments