Click now

ललितपुर में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

ललितपुर में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

श्री न्यूज़ 24
इन्द्रेश तिवारी, आशीष तिवारी

ललितपुर

ललितपुर में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बार्डो में पहुंचकर मरीजों का हाल जाना साथ ही स्टोर रूम, साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। अस्पताल में गंदगी पाए जाने पर सफाई ठेकेदार और सीएमएस को कड़ी फटकार भी लगाई। मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी अचानक अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी बार्ड और इसके बाद पुरुष, महिला, बर्न बार्ड और बच्चा बार्ड में पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल की शौचालयों का भी निरीक्षण किया। जहां गन्दगी मिलने पर ठेकेदार और सीएमएस को फटकार भी लगाई। इस दौरान उन्होनें पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही अस्पताल की सीटी स्क्रीन मशीन को शुरू कराया जाएगा, ताकि मरीजों को इधर उधर न भटकना पड़े। डिजिटल एक्सरे मशीन को भी कल से शुरू करवाने के निर्देश दिए है।

No comments