अवैध देह व्यापार में लिप्त महिला सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
अवैध देह व्यापार में लिप्त महिला सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
हरगाँव (सीतापुर)
हरगाँव पुलिस ने रविवार की देर शाम को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में हरगाँव थाना क्षेत्र में एक गाँव में अवैध देह व्यापार की सूचना पर पहुंच कर अनैतिक कार्यों में लिप्त महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने चारों से गहन पूंछताछ करते हुए चारों अभियुक्तों को जेल रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम कबीरपुर के एक घर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा करने की सूचना मुखबिर के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय को मिली उन्होंने तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह को अवगत कराया।
क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में महिला थाना सीतापुर की प्रभारी निरीक्षक ने अपने महिला आरक्षियों के साथ मिलकर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने कबीरपुर (बुढानपुर) की नहर पुलिया के पास स्थित एक घर पर रविवार की शाम लगभग 6 बजे छापा मार कर एक महिला को रंग रेलियां मनाते हुए तीन युवकों के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया ।
पूछने पर अभियुक्तों ने अपना नाम लक्ष्मी शंकर सिंह पुत्र गुलाब चंद्र सिंह निवासी तराखी थाना मुरादाबाद शाहपुर जिला जौनपुर ,श्याम बिहारी मौर्य पुत्र राम दुलारे मौर्य निवासी छतांगुर जनपद सीतापुर, विजय बरनवाल पुत्र कमलेश बरनवाल निवासी कोरैय्या थाना हरगाँव जनपद सीतापुर बताया ।
जनचर्चा के अनुसार इस घर में यह महिला काफी दिनों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा करके पैसा कमाने का काम कर रही थी ।अभियुक्तों के पास से 6630₹ नगद बरामद हुए तथा 5(पांच) मोबाइल सेट भी बरामद हुये ।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने महिला सहित चारों अभियुक्तों को धारा 3/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में आरक्षी धर्मेन्द्र यादव ,शत्रोहनलाल, रंजीत यादव अवधेश सिंह सेंगर, महिला आरक्षी प्रीती , राजबाला, रेशू आदि शामिल रहीं ।
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
हरगाँव (सीतापुर)
हरगाँव पुलिस ने रविवार की देर शाम को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में हरगाँव थाना क्षेत्र में एक गाँव में अवैध देह व्यापार की सूचना पर पहुंच कर अनैतिक कार्यों में लिप्त महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने चारों से गहन पूंछताछ करते हुए चारों अभियुक्तों को जेल रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम कबीरपुर के एक घर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा करने की सूचना मुखबिर के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय को मिली उन्होंने तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह को अवगत कराया।
क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में महिला थाना सीतापुर की प्रभारी निरीक्षक ने अपने महिला आरक्षियों के साथ मिलकर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने कबीरपुर (बुढानपुर) की नहर पुलिया के पास स्थित एक घर पर रविवार की शाम लगभग 6 बजे छापा मार कर एक महिला को रंग रेलियां मनाते हुए तीन युवकों के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया ।
पूछने पर अभियुक्तों ने अपना नाम लक्ष्मी शंकर सिंह पुत्र गुलाब चंद्र सिंह निवासी तराखी थाना मुरादाबाद शाहपुर जिला जौनपुर ,श्याम बिहारी मौर्य पुत्र राम दुलारे मौर्य निवासी छतांगुर जनपद सीतापुर, विजय बरनवाल पुत्र कमलेश बरनवाल निवासी कोरैय्या थाना हरगाँव जनपद सीतापुर बताया ।
जनचर्चा के अनुसार इस घर में यह महिला काफी दिनों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा करके पैसा कमाने का काम कर रही थी ।अभियुक्तों के पास से 6630₹ नगद बरामद हुए तथा 5(पांच) मोबाइल सेट भी बरामद हुये ।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने महिला सहित चारों अभियुक्तों को धारा 3/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में आरक्षी धर्मेन्द्र यादव ,शत्रोहनलाल, रंजीत यादव अवधेश सिंह सेंगर, महिला आरक्षी प्रीती , राजबाला, रेशू आदि शामिल रहीं ।
Post a Comment