Click now

सत्तर वाहनों के हुए चालान, जुर्माना भी वसूला

सत्तर वाहनों के हुए चालान, जुर्माना भी वसूला

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियकलां-खीरी

पुलिस अधीक्षक  व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश परचलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अनुपालन में छेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव के निर्देशन में  कोतवाल डीके सिंह के मार्गदर्शन मे  उपनिरीक्षक  राजेश कुमार यादव,  रविन्द्र कुमार सिंह, योगेश कुमार तेवतियामनवीर सिंह ने दलबल केसाथ  चलाये गए चेकिंग अभियान मेंलगभग 70 दो पहिया  व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, इस दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी व MV एक्ट के उल्लंघन में 35 वाहनों का चालान किया गया तथा 14000/रुपयेशमन शुल्क वसूल किया गया ।

No comments