Click now

नकाब लगाकर चोरी के बाद बदमाशों ने ग्रामीणों को गोली मारकर मौके से हुए फरार

नकाब लगाकर चोरी के बाद बदमाशों ने ग्रामीणों को गोली मारकर मौके से हुए फरार

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

मितौली(खीरी)

थाना मितौली क्षेत्र के गांव तेंदुआ में नकाब लगाकर चोरी के बाद बदमाशों ने ग्रामीणों को गोली मारकर मौके से हुए फरार।
मामला घटना थाना मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर गांव तेंदुआ का है बीती  रात जब गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी सुरेंद्र पुत्र श्री कृष्ण के घर चोर नकाब लगा रहे थे, जब चोर एक स्थान नकाब लगाने में असफल रहे तो उसी घर में दूसरे स्थान नकाब लगा कर 2000 रुपये नगद तथा घरेलू सामान लेकर फरार हो रहे थे तभी आहट पाकर लोग जाग गए पीछा किया तभी पास  खेत में सिंचाई कर रहे जगदेव पुत्र रामकिशन ने शोर सुनकर शोर मचाना शुरू कर दिया ग्रामीणों की मानें तो अपने को घिरा देख एक बदमाश ने जगदेव के ऊपर फायर झोंक दी गोली लगने से जगदेव घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हंड्रेड डायल घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया है बताते हैं कि वहां भी हालत नाजुक होने के चलते लखनऊ को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया सुरेंद्र ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है थानाध्यक्ष मितौली अरुण कुमार सिंह ने बताया की भुक्तभोगी द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है जांच की जा रही है ऐसा घृणित कार्य करने वाले  शीघ्र जेल के सलाखों में होंगे।

No comments