Click now

मिट्टी का अवैध खनन चर्म पर उपजाऊ भूमि को बंजर बना रहे खनन माफिया

मिट्टी का अवैध खनन चर्म पर उपजाऊ भूमि को बंजर बना रहे खनन माफिया

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

लखीमपुर(खीरी)

जनपद खीरी के गोला तहसील के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी का अवैध खनन चर्म सीमा पर है। शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते खनन माफियाओं के हौसले और भी बुलंद हैं।यही वजह है कि रोजाना सैकड़ो ट्रॉली मिट्टी रात के अंधेरे में धरती का सीना चीर कर उपजाऊ भूमि को बंजर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मालूम हो कि गोला गोकरनाथ के आसपास के ग्रामीण इलाकों में रात होने पर जेसीबी मशीन खनकने लगती है और सुबह होने तक मिट्टी ठिकाने लगा दिया जाता है। सरकारी रोक के बावजूद ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर खनन जारी रहना सिस्टम पर सवालियां निशान खड़े करता है। अधिकारियों को इस बात से अवगत भी कराया जाता है पर नतीजा ढाक के तीन पात से ज्यादा नहीं निकलता है । ये खनन माफिया सत्ताधीशों के आड़ में चांदी काटने का काम और धरती को खोखला करने में लगे रहते है। माफियाओं की दबंगाई इसी बात से जानी जाती है। जब वह खनन के एवज में अधिकारियों को उपकृत करने की बात भी पूरी दबंगई से करता है उसकी बात में इसलिए दम दिखाई देता है। की जिन इलाकों में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है उन इलाको के बारे में अधिकारी को पूरी जानकारी रहती है। लेकिन करवाई के नाम पर कुछ न किया जाना सिस्टम पर सवालिया निशान तो खड़े करेगा ही।

No comments