Click now

कस्बे मे कुछ जगहाे पर नाली न हाेने पर वहॉ के लाेग अपने घराे के आगे करते है गढ्ढा खाेदकर गन्दा पानी भरने का इंतजाम

कस्बे मे कुछ जगहाे पर नाली न हाेने पर वहॉ के लाेग अपने घराे के आगे करते है गढ्ढा खाेदकर गन्दा पानी भरने का इंतजाम

श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम

बॉकेगंज(खीरी)

जहां पर योगी सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन उत्तर प्रदेश की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है ,मामला जनपद लखीमपुर खीरी तहसील गोला के सदर ब्लाक बॉकेगंज के ग्राम पंचायत कुकरा क्षेत्र का है जहॉ पर याेगी जी के फरमानाे काे ताक पर रख कर जिम्मेदार अधिकारी लगा रहे पलीता, बता दे कि एेसा लगता है कि ग्राम पंचायत कुकरा के ग्राम प्रधान इन दिनों सिर्फ कुम्भ करणीय नींद मे लीन है जहॉ पर साफ साफ इन तस्वीराे काे देखकर अन्दाजा लगा सकते है कि ग्राम पंचायत कुकरा मे कब साफ सफाई हाेती है यह कुकरा क्षेत्र मे रहने वाले लाेग भी नहीं जानते, लेकिन लाेग स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे बताए ताे किसकाे बताए वे खुद नही जानते आैर जानेगें भी कैसे, क्याेकि कुकरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मे गन्दगी भरी नालियाे व आस पास के घराे के किनारे गन्दी नलियाे का भरा पानी तथा बिजबिजाते किडे मकाेडे, जिससे भयंकर सक्रांमक राेग तरह तरह बीमारियॉ फैलने की अशंका जाताई जाती हैं आखिर ग्राम प्रधान क्याे नही नालियाे की साफ सफाई करवाते क्या कारण है या फिर अपने ग्राम प्रधान हाेने का पॉच वर्ष समय पूरा हाेने का  इन्तजार कर रहे हैं या बैठे जिम्मेदार अधिकारियों के आदेशाे काे ग्राम प्रधान साफ सफाई काे लेकर नियमाे का पालन नही करते ,वैसे भी इन दिनों खण्ड विकास अधिकारी बॉकेगंज की उदासीनता के कारण नालियाे की साफ सफाई न होने लेकर आज कल लगातार सुर्खियाे मे छाये है  जहां पर सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीण बेहद रूप से परेशान हैं यहां कहीं न कहीं सफाई व्यवस्था को लेकर अगर देखा जाए तो नालियां मलबों से खचाखच भरी हुई है साथ ही बता दे कि अगर ग्रामीण जाये भी ताे कहॉ जाये गॉव मे फैली गन्दगी व नालियाे मे भरा गन्दा पानी, सड़काे की साफ सफाई जैसी ढेर सारी समस्याएं लेकर जब काेई जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान के पास अगर जाये भी ताे उनकी समस्या सुनने व कुछ भी बताना मुनासिब नही समझते, इस लिए गॉव व कस्बा मे रहने वाले ग्रामीण भी काेई अपनी समस्या नही लेकर जाते क्याेकि वाे जानते है कि हमारा समस्या से सम्बन्धित जाना जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान के पास जाना व कहना बेकार है वही यह भी बता दें कि समस्या ब्लाक बॉकेगंज के एक ग्राम पंचायत की नही बल्कि अनेकाे ग्राम पचांयत की है अभी मे खण्ड विकास अधिकारी बॉकेगंज की उदासीनता के कारण कस्बे मे फैली गन्दगी व गन्दे पानी भरे नाले व नाली चाैक जिसमे साफ सफाई काे लेकर समाचार पत्र मे प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी जिससे नाले की साफ सफाई व नाली की सफाई काे लेकर सिर्फ खानापूर्ति सहित के नाम पर जिम्मेदार बैठे अधिकारियाें ने याेगी जी स्वच्छ भारत अभियान का जनता की नजराे मे दिखावा किया गया,जिसकाे लेकर कस्बा सहित के ग्रामीण जानबूझ कर भी नही कहते सूत्राे की माने ताे अब धीरे - धीरे अब जिम्मेदार अधिकारियाे पर से ग्रामीणाे का विश्वास उठता जा रहा है इन सब तस्वीराे काेे देख कर जिम्मेदार अधिकारी खुद अन्दजा लगा सकते जहॉ कस्बे मे इन सब समस्याओं से एेसा लगता की सफाई कर्मी यहां नहीं आता है, वहीं दूसरी जहॉ पर नलियाे की व्यवस्था है वहॉ ग्रामीण अपने घर के सामने की नालियों को खुद साफ करते, अब देखना यह है,कि ऐसे सफाई कर्मी के खिलाफ प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही भी करता है या नहीं।

No comments