फर्जी नंबर प्लेट,इंजन प्लेट व चेसिस नंबर लगाकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने के अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
फर्जी नंबर प्लेट,इंजन प्लेट व चेसिस नंबर लगाकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने के अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर-खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली मोहम्मदी पुलिस द्वारा चोरी के ट्रक पर कूटरचना कर दूसरे ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट,इंजन प्लेट व चेसिस नंबर लगाकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने के अभियुक्त इस्माइल पुत्र लल्लू नि० ग्राम हरिहरपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी,राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व० हरिहर प्रसाद नि० मो० भरतपुर कॉलोनी गढ़ी रोड कोतवाली सदर जनपद खीरी और असलम पुत्र स्व० मुन्ना नि० मो० नीची भूड़, कस्बा व थाना गोला जनपद खीरी को एक अदद चोरी का ट्रक, एक अदद कूटरचित ट्रक व छेड़छाड़ की गई चेसिस प्लेट व नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो चोरी के वाहनों को कूटरचित करके फर्जी इंजन, चेसिस व नंबर प्लेट लगाकर इसका व्यापार कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में कोतवाली मोहम्मदी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
बरामदगी
1. ट्रक सं० UP 31 N 0698
2. ट्रक सं० UP 30 A 8909
3. छेड़छाड़ की गई चेसिस प्लेट व नंबर प्लेट।
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर-खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली मोहम्मदी पुलिस द्वारा चोरी के ट्रक पर कूटरचना कर दूसरे ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट,इंजन प्लेट व चेसिस नंबर लगाकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने के अभियुक्त इस्माइल पुत्र लल्लू नि० ग्राम हरिहरपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी,राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व० हरिहर प्रसाद नि० मो० भरतपुर कॉलोनी गढ़ी रोड कोतवाली सदर जनपद खीरी और असलम पुत्र स्व० मुन्ना नि० मो० नीची भूड़, कस्बा व थाना गोला जनपद खीरी को एक अदद चोरी का ट्रक, एक अदद कूटरचित ट्रक व छेड़छाड़ की गई चेसिस प्लेट व नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो चोरी के वाहनों को कूटरचित करके फर्जी इंजन, चेसिस व नंबर प्लेट लगाकर इसका व्यापार कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में कोतवाली मोहम्मदी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
बरामदगी
1. ट्रक सं० UP 31 N 0698
2. ट्रक सं० UP 30 A 8909
3. छेड़छाड़ की गई चेसिस प्लेट व नंबर प्लेट।
Post a Comment