चीनीमिल कर्मचारियों और प्रबन्धन के बीच वार्ता में नहीं निकला परिणाम
चीनीमिल कर्मचारियों और प्रबन्धन के बीच वार्ता में नहीं निकला परिणाम
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
चीनी मिल कर्मचारियों का एक जुलाई को प्रस्तावित धरना समाप्त करवाने का प्रशासन का प्रयास विफल रहा। कर्मचारियों से वार्ता के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक कमेटी तो गठित की गयी है लेकिन उसके द्वारा वार्ता का कोई ठोस परिणाम नहीं निकल सका है। अब कर्मचारियों ने भी ठान लिया है कर्मचारियो का प्रस्तावित धरना किया जायेगा और वही पर मिल प्रबन्ध तंत्र से आर पार की लडाई की रणनीति भी तय की जायेगी ।
कमलापुर चीनी मिल कर्मचारी संघ विभिन्न माँगो को लेकर एक ज्ञापन गत दिनो मिल प्रबन्ध तंत्र को दिया पर पर चीनी मिल प्रबन्ध तंत्र ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जिस पर कर्मचारी संघ ने प्रशासन को सुचना देते हुये एक जूलाई को चीनी मिल गेट पर धरना देने की घोषणा कर दी जिस जिलाधिकारी अखिलेष तिवारी ने सज्ञान मे लेते हुये उपजिलाधिकारी सिधौली को मामले को सुलझाने के लिये आदेशित किया । जिसपर उपजिलाधिकारी सिधौली ने कमलापुर थाने पर कर्मचारियों के नेताओ और मिल प्रबन्ध तन्त्र के अधिकारियो को आने सामने बैठा कर वार्ता करायी जिसका कोई परिणाम नहीं निकला । उपजिलाधिकारी सिधौली ने बताया की । मिल प्रबन्ध तन्त्र को आदेशित किया गया है कि कार्मचारियो की माँगो को मिल मालिक तक पहुचाये । वही कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरूण तिवारी । ने बताया की उनका प्रस्तवित धरना किया जायेगा और वही आगे की रणनीति भी बनायी जायेगी ।
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
चीनी मिल कर्मचारियों का एक जुलाई को प्रस्तावित धरना समाप्त करवाने का प्रशासन का प्रयास विफल रहा। कर्मचारियों से वार्ता के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक कमेटी तो गठित की गयी है लेकिन उसके द्वारा वार्ता का कोई ठोस परिणाम नहीं निकल सका है। अब कर्मचारियों ने भी ठान लिया है कर्मचारियो का प्रस्तावित धरना किया जायेगा और वही पर मिल प्रबन्ध तंत्र से आर पार की लडाई की रणनीति भी तय की जायेगी ।
कमलापुर चीनी मिल कर्मचारी संघ विभिन्न माँगो को लेकर एक ज्ञापन गत दिनो मिल प्रबन्ध तंत्र को दिया पर पर चीनी मिल प्रबन्ध तंत्र ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जिस पर कर्मचारी संघ ने प्रशासन को सुचना देते हुये एक जूलाई को चीनी मिल गेट पर धरना देने की घोषणा कर दी जिस जिलाधिकारी अखिलेष तिवारी ने सज्ञान मे लेते हुये उपजिलाधिकारी सिधौली को मामले को सुलझाने के लिये आदेशित किया । जिसपर उपजिलाधिकारी सिधौली ने कमलापुर थाने पर कर्मचारियों के नेताओ और मिल प्रबन्ध तन्त्र के अधिकारियो को आने सामने बैठा कर वार्ता करायी जिसका कोई परिणाम नहीं निकला । उपजिलाधिकारी सिधौली ने बताया की । मिल प्रबन्ध तन्त्र को आदेशित किया गया है कि कार्मचारियो की माँगो को मिल मालिक तक पहुचाये । वही कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरूण तिवारी । ने बताया की उनका प्रस्तवित धरना किया जायेगा और वही आगे की रणनीति भी बनायी जायेगी ।
Post a Comment