Click now

गला काटकर हुई हत्या का सफलतापूर्वक अनावरण, अवैध संबंध का विरोध करने के कारण की गई थी हत्या, हत्याभियुक्त गिरफ्तार

गला काटकर हुई हत्या का सफलतापूर्वक अनावरण, अवैध संबंध का विरोध करने के कारण की गई थी हत्या, हत्याभियुक्त गिरफ्तार

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

मो० रफीक (60 वर्ष) पुत्र पुत्तू नि० ग्राम बनवारीपुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी की हसिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबंध में दिनांक 20-06-19 को मृतक के पुत्र इमाम बक्श की तहरीर पर शक के आधार पर इमरान पुत्र अफसर अली नि० ग्राम दीनपुरवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी के विरुद्ध मु०अ०सं०  627/18 धारा 302 IPC पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के संबंध में पुलिस अधीक्षक खीरी के कुशल निर्देशन में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुए गहन जांच-पड़ताल, पूछताछ तथा वैज्ञानिक व तकनीकी संसाधनों के प्रयोग से प्रकाश में आया कि मृतक की बहू मरियम का इम्तियाज उर्फ बैठू पुत्र चंदा नि० ग्राम बनवारीपुर थाना कोतवाली सदर से अवैध संबंध था जिस कारण से इम्तियाज अकसर मरियम के घर आता जाता रहता था। इसी बात का मृतक मो० रफीक द्वारा विरोध किया जाता था। जिस पर इम्तियाज ने मरियम के साथ मिलकर रफीक की गला काटकर हत्या कर दी गयी। दिनांक 28-06-19 को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों इम्तियाज व मरियम को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल हसिया बरामद कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।

No comments