कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ नये चीनी मिल मालिक के खिलाफ करेगा बडा आन्दोलन
कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ नये चीनी मिल मालिक के खिलाफ करेगा बडा आन्दोलन
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल(ब्यूरो)
कमलापुर
चीनी मिल मजदूर संघ कमलापुर चीनी मिल के नये मालिक की कुछ नीतियों को लेकर नाराज है. मजदूर संघ अपनी कुछ मांगों को लेकर नये मिल मालिक के खिलाफ बिगुल बजाने का फैसला किया है. कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ ने 7 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर एक बैठक आहूत की है जिसमे नये मालिक द्रारा पुराने मजदूर कार्मचारियो की जगह नये कर्मचारियों को काम पर रखने । पुराने बकाया भुगतान आदि माँगो की अनदेखी करने पर आन्दोलन की रूपरेखा बनाने के लिये यह बैठक आहूत की गई है ।कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ ने सभी पुराने कार्मचारियो को 7 जनू को जुटने के लिए कहा है. मजदूर संघ का कहना है कि अभी तक नये चीनी मिल मालिक के प्रतिनिधियो को अपनी माँगो का माँग पत्र कई बार दिया जा चुका है पर नये मिल मालिक पुराने मजदूरो की माँगो पर कोई ध्यान नही दे रहे है इस लिये पहले चरण मे हमारी कोशिश रहेगी की नये मालिक पर दबाव बनाना.। जिससे कि पुराने कर्मचारियो के प्रति अपने नजरिए और कार्यशैली में परिवर्तन लाए.
कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष अरूण तिवारी का कहना है कि कमलापुर चीनी मिल के नये मालिक द्रारा पुराने मजदूरो को काम पर रखने के बजाये नये कार्मचारियो को काम पर रखने की प्रकिया शुरू की है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा । इसके लिये कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ अपने हक की लडाई हर स्तर पर लडने के लिये तैयार है । इसी की रणनीति तय करने के लिये 7 जनू को एक बैठक आहूत की गई है । जिसकी सुचना नये मालिक के प्रतिनिधि आर के द्धिवेदी जी एम टेक्निकल को मिल कर दे दि गई है ।
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल(ब्यूरो)
कमलापुर
चीनी मिल मजदूर संघ कमलापुर चीनी मिल के नये मालिक की कुछ नीतियों को लेकर नाराज है. मजदूर संघ अपनी कुछ मांगों को लेकर नये मिल मालिक के खिलाफ बिगुल बजाने का फैसला किया है. कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ ने 7 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर एक बैठक आहूत की है जिसमे नये मालिक द्रारा पुराने मजदूर कार्मचारियो की जगह नये कर्मचारियों को काम पर रखने । पुराने बकाया भुगतान आदि माँगो की अनदेखी करने पर आन्दोलन की रूपरेखा बनाने के लिये यह बैठक आहूत की गई है ।कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ ने सभी पुराने कार्मचारियो को 7 जनू को जुटने के लिए कहा है. मजदूर संघ का कहना है कि अभी तक नये चीनी मिल मालिक के प्रतिनिधियो को अपनी माँगो का माँग पत्र कई बार दिया जा चुका है पर नये मिल मालिक पुराने मजदूरो की माँगो पर कोई ध्यान नही दे रहे है इस लिये पहले चरण मे हमारी कोशिश रहेगी की नये मालिक पर दबाव बनाना.। जिससे कि पुराने कर्मचारियो के प्रति अपने नजरिए और कार्यशैली में परिवर्तन लाए.
कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष अरूण तिवारी का कहना है कि कमलापुर चीनी मिल के नये मालिक द्रारा पुराने मजदूरो को काम पर रखने के बजाये नये कार्मचारियो को काम पर रखने की प्रकिया शुरू की है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा । इसके लिये कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ अपने हक की लडाई हर स्तर पर लडने के लिये तैयार है । इसी की रणनीति तय करने के लिये 7 जनू को एक बैठक आहूत की गई है । जिसकी सुचना नये मालिक के प्रतिनिधि आर के द्धिवेदी जी एम टेक्निकल को मिल कर दे दि गई है ।

Post a Comment