बारात से लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, कई घायल
बारात से लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, कई घायल
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
थाना क्षेत्र के एन एच 24 पर स्थित लुधौरो गाँव के पास मंगलवार की देर रात करीब एक बजे डी जे वर्करो और बारातियों को लादकर बारात से लौट रही पिकप अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिससे सवार 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कसमण्डा में भर्ती कराया गया और स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से चोटिल रामनरेश पुत्र लखाई श्याम सुन्दर पुत्र शभुलाल प्रेम पुत्र गोविन्द अनुज पुत्र राजेश कुमार को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया लेकिन रास्ते में ही रामनरेश की मृत्यु हो गई ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कमलापुर थाना इलाके के गाँव मलेली गांव के सोहनलाल के यहां से अटरिया थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव मे बारात गई हुई थी । जिसमें मलेली निवासी धर्मेन्द्र अपना डी जे लेकर गया हुआ था। बारात में कार्यक्रम करने के बाद मंगलवार की देर रात करीब एक बजे के करीब जब वह अपने डी जे व कुछ बरातीयो को पिकप यू.पी.32 बी. एन.0617 ले कर वापस लौट रहा था । की गाड़ी कमलापुर इलाके के लुधौरी गाँव के सामने अचानक असंतुलित होकर पलट गयी । जिससे उसमें सवार सभी राम नरेश पुत्र लगाई श्याम सुन्दर पुत्र शभुलाला अनुज कुमार पुत्र राजेश कुमार जगदीश पुत्र मुन्ना लाला प्रेम पुत्र गोविन्द विमल पुत्र छोटेलाल नरेंद्र पुत्र मुरली विवेक पुत्र वशीधर अमीत पुत्र सुरेश शर्मा सतेन्द्र पुत्र पुरोस्तम धनेश पुत्र शभूलाल आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व डायल 100 व एम्बुलेंस108 भी पहुंच गयीं।सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा पर लाया गया । जहाँ प्रथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहाँ डाँक्टरो ने रामनरेश श्याम सुन्दर अनुज कुमार व प्रेम को ज्यादा चोट लग जाने के कारण चिकित्सकों के द्वारा तत्काल ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया । ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही रास्ते में रामनरेश ने दम तोड़ दिया । बाकी की हालत गम्भीर बतायी जाती है। थानाध्यक्ष बी एल सुमन ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
थाना क्षेत्र के एन एच 24 पर स्थित लुधौरो गाँव के पास मंगलवार की देर रात करीब एक बजे डी जे वर्करो और बारातियों को लादकर बारात से लौट रही पिकप अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिससे सवार 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कसमण्डा में भर्ती कराया गया और स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से चोटिल रामनरेश पुत्र लखाई श्याम सुन्दर पुत्र शभुलाल प्रेम पुत्र गोविन्द अनुज पुत्र राजेश कुमार को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया लेकिन रास्ते में ही रामनरेश की मृत्यु हो गई ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कमलापुर थाना इलाके के गाँव मलेली गांव के सोहनलाल के यहां से अटरिया थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव मे बारात गई हुई थी । जिसमें मलेली निवासी धर्मेन्द्र अपना डी जे लेकर गया हुआ था। बारात में कार्यक्रम करने के बाद मंगलवार की देर रात करीब एक बजे के करीब जब वह अपने डी जे व कुछ बरातीयो को पिकप यू.पी.32 बी. एन.0617 ले कर वापस लौट रहा था । की गाड़ी कमलापुर इलाके के लुधौरी गाँव के सामने अचानक असंतुलित होकर पलट गयी । जिससे उसमें सवार सभी राम नरेश पुत्र लगाई श्याम सुन्दर पुत्र शभुलाला अनुज कुमार पुत्र राजेश कुमार जगदीश पुत्र मुन्ना लाला प्रेम पुत्र गोविन्द विमल पुत्र छोटेलाल नरेंद्र पुत्र मुरली विवेक पुत्र वशीधर अमीत पुत्र सुरेश शर्मा सतेन्द्र पुत्र पुरोस्तम धनेश पुत्र शभूलाल आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व डायल 100 व एम्बुलेंस108 भी पहुंच गयीं।सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा पर लाया गया । जहाँ प्रथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहाँ डाँक्टरो ने रामनरेश श्याम सुन्दर अनुज कुमार व प्रेम को ज्यादा चोट लग जाने के कारण चिकित्सकों के द्वारा तत्काल ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया । ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही रास्ते में रामनरेश ने दम तोड़ दिया । बाकी की हालत गम्भीर बतायी जाती है। थानाध्यक्ष बी एल सुमन ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है
Post a Comment