पंचायत उपचुनाव : चार उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
पंचायत उपचुनाव : चार उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
विकासखण्ड कसमण्डा मे पंचायत उपचुनाव को लेकर बुधवार को प्रधान पद पर दो और वार्ड सद्स्य में दो उम्मीदवार ने नामांकन कराया। इनमें मधवापुर के वार्ड संख्या एक के लिए सोनेश्री व सुरेचा के वार्ड संख्या एक मे शिवकुमार ने पर्चा भरा। वहीं पैसीया ग्राम सभा के प्रधान पद के उपचुनाव मे सुनीता देवी व रामरानी ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। वही चार जगहो पर वार्ड सदस्य पदो के लिये किसी ने भी पर्चा दाखिल नही किया । विकासखणड कसमण्डा मे एक प्रधान पद व छ वार्ड सदस्य पदो के लिये उपचुनाव होना था ।
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
विकासखण्ड कसमण्डा मे पंचायत उपचुनाव को लेकर बुधवार को प्रधान पद पर दो और वार्ड सद्स्य में दो उम्मीदवार ने नामांकन कराया। इनमें मधवापुर के वार्ड संख्या एक के लिए सोनेश्री व सुरेचा के वार्ड संख्या एक मे शिवकुमार ने पर्चा भरा। वहीं पैसीया ग्राम सभा के प्रधान पद के उपचुनाव मे सुनीता देवी व रामरानी ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। वही चार जगहो पर वार्ड सदस्य पदो के लिये किसी ने भी पर्चा दाखिल नही किया । विकासखणड कसमण्डा मे एक प्रधान पद व छ वार्ड सदस्य पदो के लिये उपचुनाव होना था ।
Post a Comment