अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नगदी सहित जेवरात किये पार
अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नगदी सहित जेवरात किये पार
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल
सीतापुर,कमलापुर
थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी मे बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर नगदी सहित दो लाख के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिये। चोरो ने जाते जाते घर मे आग भी लगा दी । आग की लपटो को देख कर जगे गृहस्वामी ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने पीडित परिवार को जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।
थाना इलाके के गाँव हरदी निवासी गांव रामपाल गुप्ता ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर पिछवाडे का दरवाजा तोड कर आये और जीने से नीचे आकर कमरे का ताला तोड़कर घर मे रखे तीन बक्शे उठा ले गये। गृहस्वामी ने बताया कि बक्शों में दो सोने के हार, चूडी सोने की एक सिट, दो मंगलसूत्र, एक सोने की बेंदी, दो जोड़ी सोने की झूमकी, दो जोड़ी ब्रजबाला, पांच सोने की अंगूठी, लगभग के जेवरात, हजार रूपयें नगदी एवं वेश कीमती साड़ियां आदि समान रखा था। जिसे चोर लेकर चम्पत हो गये। गृहस्वामी ने बताया कि चोरो ने जाते जाते घर मे रखे समान मे आग लगा दी । आग की लपटो को देख कर घर वालो की आँख खुल गई । और गाँव वालो की मदद से आग पर काबू पाया और मामले की जानकारी तत्काल डायल 100 एवं थानाध्यक्ष कमलापुर को अवगत कराया गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सोनकर डायल 100 टीम के साथ गांव पहुंचे और मौका मुआयना करके जल्द ही घटना का खुलासा किया जाने का आश्सन दिया । रामपाल गुप्ता ने अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर थानाध्यक्ष को सौंपी है। घटना से गांव मे हड़कम्प मच गया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार सोनकर ने बताया जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल
सीतापुर,कमलापुर
थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी मे बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर नगदी सहित दो लाख के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिये। चोरो ने जाते जाते घर मे आग भी लगा दी । आग की लपटो को देख कर जगे गृहस्वामी ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने पीडित परिवार को जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।
थाना इलाके के गाँव हरदी निवासी गांव रामपाल गुप्ता ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर पिछवाडे का दरवाजा तोड कर आये और जीने से नीचे आकर कमरे का ताला तोड़कर घर मे रखे तीन बक्शे उठा ले गये। गृहस्वामी ने बताया कि बक्शों में दो सोने के हार, चूडी सोने की एक सिट, दो मंगलसूत्र, एक सोने की बेंदी, दो जोड़ी सोने की झूमकी, दो जोड़ी ब्रजबाला, पांच सोने की अंगूठी, लगभग के जेवरात, हजार रूपयें नगदी एवं वेश कीमती साड़ियां आदि समान रखा था। जिसे चोर लेकर चम्पत हो गये। गृहस्वामी ने बताया कि चोरो ने जाते जाते घर मे रखे समान मे आग लगा दी । आग की लपटो को देख कर घर वालो की आँख खुल गई । और गाँव वालो की मदद से आग पर काबू पाया और मामले की जानकारी तत्काल डायल 100 एवं थानाध्यक्ष कमलापुर को अवगत कराया गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सोनकर डायल 100 टीम के साथ गांव पहुंचे और मौका मुआयना करके जल्द ही घटना का खुलासा किया जाने का आश्सन दिया । रामपाल गुप्ता ने अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर थानाध्यक्ष को सौंपी है। घटना से गांव मे हड़कम्प मच गया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार सोनकर ने बताया जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
Post a Comment