Click now

यूथ नेटवर्क सीतापुर द्वारा सिधौली के ग्राम महारानी खेड़ा में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

यूथ नेटवर्क सीतापुर द्वारा सिधौली के ग्राम महारानी खेड़ा में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ला

सीतापुर

यूथ नेटवर्क सीतापुर द्वारा सिधौली के ग्राम महारानी खेड़ा में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में स्थानीय खेलो को बढ़ावा देते हुए कबड्डी मैच एवं कोड़ा जबान खाय पीछे देखे मार खाए खेल का आयोजन किया गया कार्यक्रम में महारानी खेड़ा विजवा मऊ सहजनपुर तिवारीपुर मदारीपुर गांव की युवा टीमों ने सहभागिता की मैच शुरुआत महारानी खेड़ा के प्रधान श्री रंजू शुक्ला द्वारा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए आज का उदघाटन करवाया गया तत्पश्चात टीम के द्वारा खेल खेलते हुए वारी वारी से टीमों ने अपना अपना प्रदर्शन किया जिसमें महारानी खेड़ा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की इसके अलावा गांव की यूथ बालिकाओं द्वारा  खेल कोड़ा जवान खाएं पीछे देखे मार खाए खेल को बड़ी ही रोचकता के साथ खेला गया और गांव के सैकड़ों दर्शकों ने खेल को देखते हुए टीम की और सदस्यों की हौसला अफजाई की खेल के दौरान गांव के रामनरेश ने मैच मे अंपायर की भूमिका निर्वाहन की और मैच की कमेंट्री पेस संस्थान के कार्यकर्ता हरिओम बाजपेई ने की यूथ वॉलिंटियर अतुल कुमार आकांक्षा तिवारी रूचि सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कार्यकर्ता बीना पांडे द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल के नियम कानून बताते हुए सभी को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु हौसला अफजाई की और धन्यवाद ज्ञापन किया महारानी खेड़ा के यूथ वॉलिंटियर राजाराम राजपूत ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए खेल से संबंधित कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी बड़े अच्छे से की संस्थान के कार्यकर्ता हरिओम बाजपेई ने कहा कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान द्वारा समय-समय पर परियोजना के हस्तक्षेप गांव में किया जाता है जिससे युवाओं में परंपरागत खेलों के प्रति रुझान बढ़े और गांव में समय-समय पर खेलों का आयोजन किया जा सके गांव के लोग खेल के  महत्व को समझें और उसे अन्य लोगों तक फैलाने का काम करे ।

No comments