Click now

पानी बना लोगों के लिए एक बड़ी त्रासदी की वजह,लोग एक एक बूंद को तरस रहे

पानी बना लोगों के लिए एक बड़ी त्रासदी की वजह,लोग एक एक बूंद को तरस रहे

श्री न्यूज़ 24
आशीष तिवारी, इन्द्रेश तिवारी

झांसी

पानी का गढ़ कहा जाने वाला तालाबपुरा क्षेत्र आज पानी की बूंद बूंद को तरस रहा है लोगो को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है आपको बताते चले कि तालबपुर क्षेत्र में पाइप लाइन टूटने से डोड़ाघाट तालाबपुरा के मुहल्ले वासी जो सिर्फ नल पर ही निर्भर है उनको पानी का आज एहसाह हो रहा है की क्या कीमत होती है पानी की लोग पानी की कमी से जीना मुश्किल हो गया है लोगों को पानी की व्यवस्था करने में घंटो गुजर जाते है फिर भी पानी की किल्लत से परेशान है कुल मिला कर लोगों को पानी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उधर दूसरी तरफ शासन प्रशासन की तरफ से कोई राहत मिलती नजर नही आ रही है

No comments