गोला नगर में बड़ी तेजी से फल फूल रहा अपंजीकृत साहूकारों का गोरख धंधा,सरकार को लगा रहे करोड़ों का चुना
गोला नगर में बड़ी तेजी से फल फूल रहा अपंजीकृत साहूकारों का गोरख धंधा,सरकार को लगा रहे करोड़ों का चुना
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर खीरी
गोल नगर में बड़ी तेजी से फल फूल रहा है अपंजीकृत साहूकारों का गोरख धंधा,सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना खुले आम कर रहे राजस्व चोरी आपको बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ नगर में अपंजीकृतं साहूकारों का पूरा मकण जाल फैला हुआ है और इन सभी साहूकारों का धंधा बड़ी तेजी से फल फूल रहा है ये माफिया साहूकार पहले अपने व्यवसाय के मद्देनज़र ऐसे जरूरतमंद लोगों की अपने नेटवर्किंग व्यवस्था के अनुसार तलाश करते हैं फिर उन्हें पैसा देते है और उसके बाद दस से पंद्रह परसेंट की दर से अपनी दी हुई रकम की साम दाम दंड भेद के आधार पर वसूली करने की दम रखते हैं। यही नहीं ये लोग पैसा लेने वाले लोगों के घर मकान तक भी लिखवा लेते हैं। जबकि ये माफिया साहूकार सरकार को न तो कोई टैक्स देते हैं और न ही इनके पास साहूकारी का कोई लाइसेंस है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहाँ एक साहूकार माफिया ने अपनी नेटवर्किंग व्यवस्था के अनुसार गोला गोकर्ण नाथ मोहल्ला तीर्थ निवासी जगदीश सोनी पुत्र लाला राम सोनी को अपने जाल में फंसा लिया पीड़ित की माने तो उसकी जरूरतमंदी की खोज कर अरसा लगभग एक वर्ष पूर्व साहूकारी का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति ने एक लाख बीस हजार रुपया कई टुकड़ों मे दिया था । जिसमें जगदीश सोनी ने धीरे धीरे जमा धनराशि वापस कर दी। अब साहूकार अपनी रची रचाई षडयंत्रकारी भूमिका के अनुसार जगदीश सोनी पर लगभग दो लाख से ऊपर की बकाया धनराशि निकाल रहा है। और न देने पर तरह-तरह की धमकिया दे रहा है जैसे कि अपनी रकम वसूली के लिए पूरा थाना खरीद रखा हो। पीड़ित के मकान में आये दिन ताला डाल देना आदि कारनामों से परेशान करना शुरू कर दिया। तब कुछ प्रतिष्ठित लोगों को साहूकार का ये रवैया रास नहीं आया और मकान से जबरदस्ती कर साहूकार का खोलवा दिया। पीड़ित एक जगदीश सोनी नहीं पूरे नगर में अपंजीकृत साहूकारों का मकण जाल फैला हुआ है जो भोले भाले गरीब मजलूमों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। जब कि खुले आम ये माफिया साहूकार आये दिन सरकार की भारी राजस्व चोरी कर धडल्ले से खुले आम चूना लगा रहे हैं इसका असली जिम्मेदार कौन ? या ये सब यू ही चलता रहेगा । या फिर इन माफिया साहूकारों पर होगी कोई विधिक कार्यवाही ?
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर खीरी
गोल नगर में बड़ी तेजी से फल फूल रहा है अपंजीकृत साहूकारों का गोरख धंधा,सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना खुले आम कर रहे राजस्व चोरी आपको बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ नगर में अपंजीकृतं साहूकारों का पूरा मकण जाल फैला हुआ है और इन सभी साहूकारों का धंधा बड़ी तेजी से फल फूल रहा है ये माफिया साहूकार पहले अपने व्यवसाय के मद्देनज़र ऐसे जरूरतमंद लोगों की अपने नेटवर्किंग व्यवस्था के अनुसार तलाश करते हैं फिर उन्हें पैसा देते है और उसके बाद दस से पंद्रह परसेंट की दर से अपनी दी हुई रकम की साम दाम दंड भेद के आधार पर वसूली करने की दम रखते हैं। यही नहीं ये लोग पैसा लेने वाले लोगों के घर मकान तक भी लिखवा लेते हैं। जबकि ये माफिया साहूकार सरकार को न तो कोई टैक्स देते हैं और न ही इनके पास साहूकारी का कोई लाइसेंस है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहाँ एक साहूकार माफिया ने अपनी नेटवर्किंग व्यवस्था के अनुसार गोला गोकर्ण नाथ मोहल्ला तीर्थ निवासी जगदीश सोनी पुत्र लाला राम सोनी को अपने जाल में फंसा लिया पीड़ित की माने तो उसकी जरूरतमंदी की खोज कर अरसा लगभग एक वर्ष पूर्व साहूकारी का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति ने एक लाख बीस हजार रुपया कई टुकड़ों मे दिया था । जिसमें जगदीश सोनी ने धीरे धीरे जमा धनराशि वापस कर दी। अब साहूकार अपनी रची रचाई षडयंत्रकारी भूमिका के अनुसार जगदीश सोनी पर लगभग दो लाख से ऊपर की बकाया धनराशि निकाल रहा है। और न देने पर तरह-तरह की धमकिया दे रहा है जैसे कि अपनी रकम वसूली के लिए पूरा थाना खरीद रखा हो। पीड़ित के मकान में आये दिन ताला डाल देना आदि कारनामों से परेशान करना शुरू कर दिया। तब कुछ प्रतिष्ठित लोगों को साहूकार का ये रवैया रास नहीं आया और मकान से जबरदस्ती कर साहूकार का खोलवा दिया। पीड़ित एक जगदीश सोनी नहीं पूरे नगर में अपंजीकृत साहूकारों का मकण जाल फैला हुआ है जो भोले भाले गरीब मजलूमों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। जब कि खुले आम ये माफिया साहूकार आये दिन सरकार की भारी राजस्व चोरी कर धडल्ले से खुले आम चूना लगा रहे हैं इसका असली जिम्मेदार कौन ? या ये सब यू ही चलता रहेगा । या फिर इन माफिया साहूकारों पर होगी कोई विधिक कार्यवाही ?
Post a Comment