बेहजम में स्टील फैक्ट्री रेलवे लाइन निर्माण की वादाखिलाफी पड़ रही जितिन प्रसाद पर भारी
बेहजम में स्टील फैक्ट्री रेलवे लाइन निर्माण की वादाखिलाफी पड़ रही जितिन प्रसाद पर भारी
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
बेहजम खीरी
लखीमपुर खीरी तहसील धौरहरा लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है तो तो कांग्रेस प्रत्याशी की धड़कन तेजी से बढ़ती दिखाई पड़ रही हैं जनता से की गई वादा खिलाफी आज तक इनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में धौराहरा से कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने पहचान में स्टील फैक्ट्री निर्माण करवा कर युवाओं को रोजगार दिलाने का हसीन सपना दिखाकर भारी मतों से जीत हासिल की थी और जितेन के बाद वहां काफी दिनों तक केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भी रहे परचम स्टील फैक्ट्री का संचालन वार निर्माण नहीं करा पाए और ना ही यहां तक रेल लाइन ही बनवा पाए चुनाव जीतने के बाद नेताजी वहां भले क्षेत्र में रहें पर जब भी आए तो बंद शीशे में कुछ चाहतों के यहां आकर चले गए और जनता का हाल लेने तक उचित नहीं समझा शायद वोटों का दौर मीठाधीसो के पास ही होना समझ रहे थे इस इन के इस व्यवहार व वादाखिलाफी का जनता इनको पहले से अधिक तगड़ा सबक सिखाने के मुंड में
दिखाई पड़ रही है व्यक्ति विशेष के नेता बन कर रह जाते हैं जितिन प्रसाद चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी से मोहभंग हो जनता का दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे जितिन प्रसाद
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
बेहजम खीरी
लखीमपुर खीरी तहसील धौरहरा लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है तो तो कांग्रेस प्रत्याशी की धड़कन तेजी से बढ़ती दिखाई पड़ रही हैं जनता से की गई वादा खिलाफी आज तक इनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में धौराहरा से कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने पहचान में स्टील फैक्ट्री निर्माण करवा कर युवाओं को रोजगार दिलाने का हसीन सपना दिखाकर भारी मतों से जीत हासिल की थी और जितेन के बाद वहां काफी दिनों तक केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भी रहे परचम स्टील फैक्ट्री का संचालन वार निर्माण नहीं करा पाए और ना ही यहां तक रेल लाइन ही बनवा पाए चुनाव जीतने के बाद नेताजी वहां भले क्षेत्र में रहें पर जब भी आए तो बंद शीशे में कुछ चाहतों के यहां आकर चले गए और जनता का हाल लेने तक उचित नहीं समझा शायद वोटों का दौर मीठाधीसो के पास ही होना समझ रहे थे इस इन के इस व्यवहार व वादाखिलाफी का जनता इनको पहले से अधिक तगड़ा सबक सिखाने के मुंड में
दिखाई पड़ रही है व्यक्ति विशेष के नेता बन कर रह जाते हैं जितिन प्रसाद चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी से मोहभंग हो जनता का दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे जितिन प्रसाद
Post a Comment