गन्ने के खेत में फिशिंग कैट के बच्चों को बाघ के बच्चे समझ कर जमा हुई भीड,ग्रामीणाे ने तत्काल वन विभाग को भी दी सूचना
गन्ने के खेत में फिशिंग कैट के बच्चों को बाघ के बच्चे समझ कर जमा हुई भीड,ग्रामीणाे ने तत्काल वन विभाग को भी दी सूचना
श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम
बॉकेगंज(खीरी )
मैलानी रेंज के अन्तर्गत ग्राम भरिगवॉ व खरैटा बीट के मध्य सिसनौर गॉव के किनारे राम सनेही के गन्ने के खेत मे जंगली बिल्ली( फिसिंग कैट) के तीन बच्चे गन्ना छीलने वाले मजदूरों को मिले हैं।इनको देखते ही मजदूरों ने इन्हें बाघ के बच्चे समझ कर शोर मचा दिया। थोड़ी ही देर मे ग्रामीणों की जम कर भीड़ लग गई। बता दे कि ग्रामीणों ने तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग वालों को दी। वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद वर्मा व वन दरोगा मोहम्मद उमर वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर साथ ही इनकी पहचान जंगली बिल्ली( फिसिंग कैट) के बच्चों के रुप मे हुई। राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि उक्त बिल्ली तालाबों, नाले,नहर व खेतों के किनारे रहती हैं।मछली व घोंघे ही इनका प्रिय भोजन है,तभी इनको फिस कैट के नाम से जाना जाता है उन्होंने ने उन बच्चों को देखकर जंगली बिल्ली के बच्चे होने की पुष्टि करते हुए बताया की जंगली बिल्ली की बच्चों की निगरानी के लिए के लिए दो वन कर्मियों को लगा दिया गया है देर सवेर जंगली बिल्ली आएगी ओर अपने बच्चों को जंगल मे ही ले जायेगी
श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम
बॉकेगंज(खीरी )
मैलानी रेंज के अन्तर्गत ग्राम भरिगवॉ व खरैटा बीट के मध्य सिसनौर गॉव के किनारे राम सनेही के गन्ने के खेत मे जंगली बिल्ली( फिसिंग कैट) के तीन बच्चे गन्ना छीलने वाले मजदूरों को मिले हैं।इनको देखते ही मजदूरों ने इन्हें बाघ के बच्चे समझ कर शोर मचा दिया। थोड़ी ही देर मे ग्रामीणों की जम कर भीड़ लग गई। बता दे कि ग्रामीणों ने तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग वालों को दी। वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद वर्मा व वन दरोगा मोहम्मद उमर वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर साथ ही इनकी पहचान जंगली बिल्ली( फिसिंग कैट) के बच्चों के रुप मे हुई। राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि उक्त बिल्ली तालाबों, नाले,नहर व खेतों के किनारे रहती हैं।मछली व घोंघे ही इनका प्रिय भोजन है,तभी इनको फिस कैट के नाम से जाना जाता है उन्होंने ने उन बच्चों को देखकर जंगली बिल्ली के बच्चे होने की पुष्टि करते हुए बताया की जंगली बिल्ली की बच्चों की निगरानी के लिए के लिए दो वन कर्मियों को लगा दिया गया है देर सवेर जंगली बिल्ली आएगी ओर अपने बच्चों को जंगल मे ही ले जायेगी
Post a Comment