Click now

ट्रक की चेचिस व नम्बर बदलकर बेचने वाले दो शातिर गिरफ्तार

ट्रक की चेचिस व नम्बर बदलकर बेचने वाले दो शातिर गिरफ्तार

श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा

गाज़ियाबाद

साहिबाबाद थाना क्षेत्र उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार साहिबाबाद प्रभारी के नेतृत्व में उ0 नि0 अरविंद चौधरी ने मय टीम के साथ देर रात चेकिंग के दौरान टीला मोड़ के पास से 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से अदद जगह खड़े हुए इंजन व चेचिस नम्बर बदले हुए 3 ट्रक और नम्बर और चेचिस बदलने के औजार बरामद हुए, पुलिस द्वारा अभियुक्तो से पूछताछ कर जेल भेज गया।

No comments