Click now

स्टोव फटने से बुरी तरह से पति झुलसा लखनऊ किया गया रेफर

स्टोव फटने से बुरी तरह से पति झुलसा लखनऊ किया गया रेफर

श्री न्यूज़24 
सोम कटियार

लखीमपुर खीरी

कोतवाली सदर क्षेत्र के काशीराम आवास कृष्णा टॉकीज के पीछे स्टोव फटने से सफीक पुत्र मोहम्मद शमी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया शफीक की पत्नी जूही के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्टोव जल रहा था और जूही बच्चे के लिए दुकान पर सामान लेने गई थी इतने में स्टोव फट जाने के कारण उसके पति जल गए जलते हुए जब शफीक कमरे से बाहर भागे तो वहां पर मौजूद तीन नंबर ब्लॉक में लोगों ने कपड़ा डालकर आग बुझाई और एंबुलेंस को बुलाकर के आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया


No comments