लापता पत्नी की तलाश में दर-दर भटकता शिव कुमार पुलिस अधीक्षक खीरी को दिया प्रार्थना पत्र
लापता पत्नी की तलाश में दर-दर भटकता शिव कुमार पुलिस अधीक्षक खीरी को दिया प्रार्थना पत्र
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
लापता पत्नी की तलाश में शिवकुमार दर-दर भटक रहा काफी खोजबीन के बाद शिव कुमार ने इस घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम दी जिले में विकृत मानसिकता के लोगों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि दिनदहाड़े अनीता देवी को उनके घर से अगवा कर लिया जाता है
आपको बताते चलें कि मामला अनीता देवी पत्नी शिव कुमार का है जो थाना ईसानगर क्षेत्र का रहने वाला है जिसकी पत्नी को गांव के ही राजकुमार पुत्र स्वामी दयाल व सुशील द्वारा पति की गैरमौजूदगी में बहला-फुसलाकर अगवा किया जाता है राजकुमार व सुशील का शिव कुमार के घर में आना जाना था शिवकुमार पेशे से मजदूरी पेशा व्यक्ति है तथा चाट का ठेला भी लगाया करता है प्रार्थी के तीन बच्चे रेखा आयु 9 वर्ष कृष्णा देवी आयु 7 वर्ष अर्जुन आयु 6 वर्ष है घटना के दिन शिव कुमार अपने काम धंधे से बाहर चला गया घर पर उसके बच्चे और पत्नी थी इसी बात का विपक्षी गढ़ ने फायदा उठाकर शिव कुमार की पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं लेकर चले गए शिव कुमार के बच्चों ने जब अपनी मां से पूछा तो मां ने यह कहकर उन्हें चुप करा दिया कि वह दवा लेने जा रही है अनीता देवी जब सरैया पुल के पास पहुंची तो गांव के ही दीपक कुमार पांडे ने पूछा तो विपक्षी व अनीता ने उससे भी दवा लेने जाने की बात कही अनीता देवी के पति का आरोप है कि उसी दिन से उसकी पत्नी लापता है काफी छानबीन करने के पश्चात भी उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा है जब अनीता देवी के पति ने विपक्षी गणों से पूछा तो विपक्षी गणों ने उल्टे अनीता देवी के पति को गाली गलौज की और जान से मार देने की धमकी भी दी शिव कुमार अपने बच्चों के साथ दर-दर भटक रहा है लेकिन कहीं भी उसकी पत्नी का पता नहीं चल पाया है शिव कुमार को इस बात का डर है कि कहीं विपक्षी गणों ने उसकी पत्नी की हत्या तो नहीं कर दी या कहीं बेंच तो नहीं दिया शिव शिव कुमार इस घटना से बहुत ही डरा और सहमा हुआ है शिव कुमार को अपने बच्चों की जान माल का खतरा भी बना हुआ शिव कुमार ने अपनी पत्नी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम को प्रार्थना पत्र दाखिल कर घटना विशेष की जानकारी साझा की
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
लापता पत्नी की तलाश में शिवकुमार दर-दर भटक रहा काफी खोजबीन के बाद शिव कुमार ने इस घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम दी जिले में विकृत मानसिकता के लोगों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि दिनदहाड़े अनीता देवी को उनके घर से अगवा कर लिया जाता है
आपको बताते चलें कि मामला अनीता देवी पत्नी शिव कुमार का है जो थाना ईसानगर क्षेत्र का रहने वाला है जिसकी पत्नी को गांव के ही राजकुमार पुत्र स्वामी दयाल व सुशील द्वारा पति की गैरमौजूदगी में बहला-फुसलाकर अगवा किया जाता है राजकुमार व सुशील का शिव कुमार के घर में आना जाना था शिवकुमार पेशे से मजदूरी पेशा व्यक्ति है तथा चाट का ठेला भी लगाया करता है प्रार्थी के तीन बच्चे रेखा आयु 9 वर्ष कृष्णा देवी आयु 7 वर्ष अर्जुन आयु 6 वर्ष है घटना के दिन शिव कुमार अपने काम धंधे से बाहर चला गया घर पर उसके बच्चे और पत्नी थी इसी बात का विपक्षी गढ़ ने फायदा उठाकर शिव कुमार की पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं लेकर चले गए शिव कुमार के बच्चों ने जब अपनी मां से पूछा तो मां ने यह कहकर उन्हें चुप करा दिया कि वह दवा लेने जा रही है अनीता देवी जब सरैया पुल के पास पहुंची तो गांव के ही दीपक कुमार पांडे ने पूछा तो विपक्षी व अनीता ने उससे भी दवा लेने जाने की बात कही अनीता देवी के पति का आरोप है कि उसी दिन से उसकी पत्नी लापता है काफी छानबीन करने के पश्चात भी उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा है जब अनीता देवी के पति ने विपक्षी गणों से पूछा तो विपक्षी गणों ने उल्टे अनीता देवी के पति को गाली गलौज की और जान से मार देने की धमकी भी दी शिव कुमार अपने बच्चों के साथ दर-दर भटक रहा है लेकिन कहीं भी उसकी पत्नी का पता नहीं चल पाया है शिव कुमार को इस बात का डर है कि कहीं विपक्षी गणों ने उसकी पत्नी की हत्या तो नहीं कर दी या कहीं बेंच तो नहीं दिया शिव शिव कुमार इस घटना से बहुत ही डरा और सहमा हुआ है शिव कुमार को अपने बच्चों की जान माल का खतरा भी बना हुआ शिव कुमार ने अपनी पत्नी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम को प्रार्थना पत्र दाखिल कर घटना विशेष की जानकारी साझा की

Post a Comment