Click now

योगी आदित्यनाथ ने मोहमदी नगर ,धौरहरा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रेखा अरूण वर्मा के लिये जनसभा को किया संबोधित

योगी आदित्यनाथ ने मोहमदी नगर ,धौरहरा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रेखा अरूण वर्मा के लिये जनसभा को  किया संबोधित 

श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ला 

मोहमदी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहमदी नगर मेे धौरहरा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रेखा अरूण वर्मा के लिये  एक जनसभा को संबोधित किया जिसमे उन्होंने कहा की कांग्रेस के डीएनए में झूठ है देश के साथ अन्याय किया है गरीबों के साथ डकैती की काग्रेस नेआतंकवादियों को बिरयानी खिलाई है हम बुलेट खिलाते हैं आतंकवाद नक्सलवाद को खत्म कर देंगे एक बार फिर आने दो मोदी को कांग्रेस की सरकार थी तो पाकिस्तान सैनिकों के सर काट कर ले जाता था और मोदी पुलवामा के आतंकवादियों को पाकिस्तान में जाकर नष्ट कर दिया पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी मोदी भाषण सीतापुर में देते हैं वहीं पाकिस्तान के पीएम को वहाँ पसीना छोड़ देते हैं सपा व बसपा की सरकार थी तब बिजली नहीं आती थी और आज बिजली लगातार आती है साथ ही कहा आज अपराधियों का राम नाम सत्य हो गया है सपा के लकड़बग्घो को हमने उनको उनकी जगह भेज दिया। मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी सांसद रेखा वर्मा, विधायक रोमी साहनी, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ,मोहमदी नगरपालिका अध्यक् संदीप मेहरोत्रा ,मोहमदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, भाजपा पदाधिकारी दिनेश गुप्ता ,रवि शुक्ला,विभू सिंह, सोनू वर्मा, समाज सेवी शिवम राठौर, संजय सिंह, हेमू गुप्ता, गौरव गुप्ता, शक्ति गुप्ता, अवनीश सिंह, नीरज रस्तोगी, आईटी पदाधिकारी किशोर वरतरिया, रीतेश शुक्ला, पुनीत वाजपेयी, हनी मेहरोत्रा, शनी शुक्ला, शिवम राठौर,दीपक गुप्ता,सौरभ मेहरोत्रा, देवेश वाजपेयी, मोहित वाजपेयी, प्रिशं मेहरोत्रा, अमोल अग्निहोत्री, सहित हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे

No comments