6 हजार रुपये महीने देने से नहीं दूर होगी गरीबी: मायावती
6 हजार रुपये महीने देने से नहीं दूर होगी गरीबी: मायावती
श्री न्यूज़ 24
मुकेश
लखीमपुर
बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों पर हमला किया। मायावती ने कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसला बता दिया और कहा कि महीने में 6 हजार रुपए देने से गरीबी नहीं मिटेगी। अगर उनकी सरकार आई तो सभी अति गरीबों को सरकारी रोजगार दिया जाएगा।धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के कस्ता कस्बे में मायावती ने कहा कि देश मे लंबे अरसे से कांग्रेस का शासन काल केंद्र और तमाम राज्यों में रहा है, लेकिन गलत नीतियों के कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा है। अब भाजपा सत्ता में है, पांच साल तक उसने गरीबों अल्पसंख्यकों का शोषण किया तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस ही है। मायावती ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में गरीबों को बहुत कानूनी अधिकार दिया लेकिन कांग्रेस के राज में उसका फायदा नहीं हुआ। मायावती ने कहा कि चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन से अगर भाजपा तिलमिलाई है तो कांग्रेस भी कम तिलमिलाई नहीं है मायावती ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार आरएसएस वादी, पूंजीवादी, जातिवादी, सांप्रदायिक सरकार है। इसे इस बार सत्ता से बाहर करना है। मायावती ने कहा कि इस बार भाजपा की कोई नाटक बाजी व जुमलेबाजी नहीं चलेगी और ना ही प्रधानमंत्री का चौकीदारी का नाटक भी चलेगा। चाहे उनके कोई भी चौकीदार मिलकर जोर लगा लें। मायावती ने कहा 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन का वादा किया था। उसे पूरा नहीं किया है। किसान दुखी रहा और सरकार पूजी पतियों को मालामाल करती रही। मायावती ने का उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है उनके द्वारा छोड़े गए जानवर किसानों को बर्बाद कर रहे हैं। पूरे देश में नौकरियों का आरक्षण अधूरा है, पदोन्नति में आरक्षण प्रभावहीन है।
श्री न्यूज़ 24
मुकेश
लखीमपुर
बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों पर हमला किया। मायावती ने कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसला बता दिया और कहा कि महीने में 6 हजार रुपए देने से गरीबी नहीं मिटेगी। अगर उनकी सरकार आई तो सभी अति गरीबों को सरकारी रोजगार दिया जाएगा।धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के कस्ता कस्बे में मायावती ने कहा कि देश मे लंबे अरसे से कांग्रेस का शासन काल केंद्र और तमाम राज्यों में रहा है, लेकिन गलत नीतियों के कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा है। अब भाजपा सत्ता में है, पांच साल तक उसने गरीबों अल्पसंख्यकों का शोषण किया तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस ही है। मायावती ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में गरीबों को बहुत कानूनी अधिकार दिया लेकिन कांग्रेस के राज में उसका फायदा नहीं हुआ। मायावती ने कहा कि चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन से अगर भाजपा तिलमिलाई है तो कांग्रेस भी कम तिलमिलाई नहीं है मायावती ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार आरएसएस वादी, पूंजीवादी, जातिवादी, सांप्रदायिक सरकार है। इसे इस बार सत्ता से बाहर करना है। मायावती ने कहा कि इस बार भाजपा की कोई नाटक बाजी व जुमलेबाजी नहीं चलेगी और ना ही प्रधानमंत्री का चौकीदारी का नाटक भी चलेगा। चाहे उनके कोई भी चौकीदार मिलकर जोर लगा लें। मायावती ने कहा 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन का वादा किया था। उसे पूरा नहीं किया है। किसान दुखी रहा और सरकार पूजी पतियों को मालामाल करती रही। मायावती ने का उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है उनके द्वारा छोड़े गए जानवर किसानों को बर्बाद कर रहे हैं। पूरे देश में नौकरियों का आरक्षण अधूरा है, पदोन्नति में आरक्षण प्रभावहीन है।
Post a Comment