जफर अली नकवी ने गठबंधन पर साधा निशाना कहा गठबंधन से जनता वाकिफ
जफर अली नकवी ने गठबंधन पर साधा निशाना कहा गठबंधन से जनता वाकिफ
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज़फर अली नक़वी ने आज तूफ़ानी दौरा कर जनता से जनसंपर्क साधा । साथ ही दर्जनों सभाएँ की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने कहा की गठबंधन के कारनामों से जनता भली भांति वाकिफ़ है । उन्होंने अपने शासन काल मे खीरी के लिए कुछ नही किया । जहां तक रही बात विकास की इस मामले में भी इनकी कोई उपलब्धि नही है जनता ने रूख भांप लिया है । इनके मुखिया मुलायम सिंह यादव जी ने मोदी की तारीफ़ करते नही थकते है, उन्होंने तो सदन में मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बना दिया है । जनता सब देख रही है, समझ भी रही है । कांग्रेस ने हमेशा बिना भेदभाव के सभी धर्मों एवं जातियों का ध्यान रखते हुए विकास किया है । जनता का आवाहन करते हुए श्री नक़वी ने कहा कि यह क्षेत्रीय दल सूबे तक ही सीमीत है । यह विकास क्या कराएंगे, जनता इनसे उम्मीद क्या करेगी । कांग्रेस की सरकार बनते ही एक नई विकास की गति प्रदान की जाएगी । देश के किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाओं का ध्यान रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी जाएगी साथ ही नक़वी ने यह भी बताया कि हमने अपने कार्यकाल में कई बड़े काम किये जैसे बड़ी लाइन, ओवर ब्रिज, एफ एम रेडियो, आईटीआई, इंटर कॉलेज आदि । जनता ने मौका दिया तो एक बार फिर जनपद को अग्रडी रखते हुए कई बड़े काम जो अधूरे है उनको पूरा किया जाएगा । प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मौलाना अबु तालिब, सहाबुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता सैफ अली नक़वी, प्रहलाद पटेल (सदस्य जिला पंचायत), विपुल गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक सक्सेना, साहब सिंह, अंकुश पाल वर्मा, के के मिश्रा, इरफ़ान, बब्बन, रामू शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे ।
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज़फर अली नक़वी ने आज तूफ़ानी दौरा कर जनता से जनसंपर्क साधा । साथ ही दर्जनों सभाएँ की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने कहा की गठबंधन के कारनामों से जनता भली भांति वाकिफ़ है । उन्होंने अपने शासन काल मे खीरी के लिए कुछ नही किया । जहां तक रही बात विकास की इस मामले में भी इनकी कोई उपलब्धि नही है जनता ने रूख भांप लिया है । इनके मुखिया मुलायम सिंह यादव जी ने मोदी की तारीफ़ करते नही थकते है, उन्होंने तो सदन में मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बना दिया है । जनता सब देख रही है, समझ भी रही है । कांग्रेस ने हमेशा बिना भेदभाव के सभी धर्मों एवं जातियों का ध्यान रखते हुए विकास किया है । जनता का आवाहन करते हुए श्री नक़वी ने कहा कि यह क्षेत्रीय दल सूबे तक ही सीमीत है । यह विकास क्या कराएंगे, जनता इनसे उम्मीद क्या करेगी । कांग्रेस की सरकार बनते ही एक नई विकास की गति प्रदान की जाएगी । देश के किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाओं का ध्यान रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी जाएगी साथ ही नक़वी ने यह भी बताया कि हमने अपने कार्यकाल में कई बड़े काम किये जैसे बड़ी लाइन, ओवर ब्रिज, एफ एम रेडियो, आईटीआई, इंटर कॉलेज आदि । जनता ने मौका दिया तो एक बार फिर जनपद को अग्रडी रखते हुए कई बड़े काम जो अधूरे है उनको पूरा किया जाएगा । प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मौलाना अबु तालिब, सहाबुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता सैफ अली नक़वी, प्रहलाद पटेल (सदस्य जिला पंचायत), विपुल गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक सक्सेना, साहब सिंह, अंकुश पाल वर्मा, के के मिश्रा, इरफ़ान, बब्बन, रामू शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment