Click now

चांदनी चैाक से भाजपा प्रत्याशी डॉ हर्ष वर्धन ने अपना नामांकन दाखिल किया उमड़ा जनसैलाब

चांदनी चैाक से भाजपा प्रत्याशी डॉ हर्ष वर्धन ने अपना नामांकन दाखिल किया उमड़ा जनसैलाब 

श्री न्यूज़ 24 
कपिल शर्मा 

नई दिल्ली

चांदनी चैाक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डॉ हर्ष वर्धन ने आज अलीपुर स्थित डीसी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी उपस्थित थे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व डॉ हर्ष वर्धन ने 19ए पुष्पांजलि एन्क्लेव में वेद मंत्रोच्चारण के साथ हवन और पूजा पाठ कर अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान किया। जुलूस में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। नामांकन यात्रा के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। पूरे रास्ते उपस्थित लोगों ने डॉ हर्ष वर्धन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को 2022 तक न्यू इंडिया में तब्दील करना चाहते हैं और इसके लिए वे दिन.रात मेहनत कर रहे हैं। हम सब का फर्ज बनता है कि उन्हें एक बार फिर से प्रधानमंत्री चुनकर देश को अभूतपूर्व प्रगति और विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएं।

डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि पहले दो चरणों के मतदान से साफ हो गया है कि इस समय पूरे देश में मोदी लहर चल रही है। मोदी जी की रैलियों में उमड़ रहे जनसैलाब से साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 2019 में पहले से भी ज्यादा बड़ी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है ।
 
उन्होंने कहा कि आज की नामांकन यात्रा में उमड़े भारी जन सैलाब ने यह साबित कर दिया है कि चांदनी चैाक में इस बार पुनः कमल का फूल भारी बहुमत के साथ खिलेगा । बीते 5 वर्षों के दौरान मैंने चांदनी चैाक के विकास के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं। चांदनी चैाक मेरी जन्मभूमि के साथ साथ अब कर्मभूमि भी है और मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं विकास की इस कड़ी को टूटने नहीं दूंगा।

No comments