डग्गामार वाहनों से राजस्व के लाखों रुपये का हो रहा नुकसान स्थानीय पुलिस के संरक्षण में प्रेस लिखे वाहन मैलानी थाने के सामने से बेधड़क दिन रात निकल रहे है
डग्गामार वाहनों से राजस्व के लाखों रुपये का हो रहा नुकसान
स्थानीय पुलिस के संरक्षण में प्रेस लिखे वाहन मैलानी थाने के सामने से बेधड़क दिन रात निकल रहे है
कस्बे में दर्जनों घरेलू गैस से संचालित वाहन बेधड़क सड़क पर दौड़ रहे है ।स्थानीय पुलिस को किसी अनहोनी का है इंतजार
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
मैलानी(खीरी)
बिना परमिट चल रहे डग्गामार वाहनों द्वारा प्रति माह परिवहन विभाग को लाखों रूपये की चपत लगाई जा रही है। जिले के सभी मार्गो पर डग्गामार वाहन बिना किसी रोकटोक के चल रहे है। इन डग्गामार वाहनों पर न तो स्थानीय पुलिस ध्यान दे रही है न ही आरटीओ विभाग। खास कर क्षेत्र के मैलानी थाना क्षेत्र के खुटार मार्ग, पलीया मार्ग, मैलानी चाँदपुर मार्ग, मैलानी सुआभोज मार्ग आदि मार्गो पर डग्गामार वाहनों की भरमार है। इन वाहनों पर सवारियों को भूंसे की तरह भरकर और उनकी जान जोख़िम में डालकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। यही नहीं वाहन चालकों द्वारा सवारियों से ज्यादा किराया भी जबरन वसूला जाता है न देने पर सवारियों के साथ बदसलूकी कर उनसे निपटा जाता है। सूत्र यहां तक बताते है कि वाहन स्वामियों द्वारा विभाग को मोटी रकम देकर मैलानी से लेकर जनपद मुख्यालय तक बेधड़क बिना परमिट एवं बिना वाहन कागजात के ही चलाये जा रहे है। अगर ऐसे ही विभाग उदासीन बना रहा तो विभाग को अत्यधिक घाटे में जाना पड़ सकता है।
स्थानीय पुलिस के संरक्षण में प्रेस लिखे वाहन मैलानी थाने के सामने से बेधड़क दिन रात निकल रहे है
कस्बे में दर्जनों घरेलू गैस से संचालित वाहन बेधड़क सड़क पर दौड़ रहे है ।स्थानीय पुलिस को किसी अनहोनी का है इंतजार
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
मैलानी(खीरी)
बिना परमिट चल रहे डग्गामार वाहनों द्वारा प्रति माह परिवहन विभाग को लाखों रूपये की चपत लगाई जा रही है। जिले के सभी मार्गो पर डग्गामार वाहन बिना किसी रोकटोक के चल रहे है। इन डग्गामार वाहनों पर न तो स्थानीय पुलिस ध्यान दे रही है न ही आरटीओ विभाग। खास कर क्षेत्र के मैलानी थाना क्षेत्र के खुटार मार्ग, पलीया मार्ग, मैलानी चाँदपुर मार्ग, मैलानी सुआभोज मार्ग आदि मार्गो पर डग्गामार वाहनों की भरमार है। इन वाहनों पर सवारियों को भूंसे की तरह भरकर और उनकी जान जोख़िम में डालकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। यही नहीं वाहन चालकों द्वारा सवारियों से ज्यादा किराया भी जबरन वसूला जाता है न देने पर सवारियों के साथ बदसलूकी कर उनसे निपटा जाता है। सूत्र यहां तक बताते है कि वाहन स्वामियों द्वारा विभाग को मोटी रकम देकर मैलानी से लेकर जनपद मुख्यालय तक बेधड़क बिना परमिट एवं बिना वाहन कागजात के ही चलाये जा रहे है। अगर ऐसे ही विभाग उदासीन बना रहा तो विभाग को अत्यधिक घाटे में जाना पड़ सकता है।
Post a Comment