Click now

पेय जल टँकी से की जा रही दबंगो द्वारा खेतों की सिंचाई

पेय जल टँकी से की जा रही  दबंगो द्वारा खेतों की सिंचाई

श्री न्यूज़ 24 
विमलेश कुमार चौधरी

गोला गोकरननाथ(लखीमपुर खीरी)

तहसील गोला गोकरन नाथ के ब्लॉक कुम्भी की ग्राम पंचायत लन्दन पुर के गॉंव द्वारिका गंज में लगी पेय जल टँकी पर ग्रामीणों ने लगाया दबंगों के द्वारा की जा रही खेतों की सिंचाई का आरोप ।ग्रामीणों ने बताया है कि दबंग विकास कुमार , सत्यपाल निवासी  द्वारिका गंज ने 19.03.2019 को रात्रि लगभग 09 बजे पेयजल टँकी से कर रहे थे खेतो में उगी फसलो की सिंचाई  इससे पहले भी उक्त व्यक्ति अपने खेतों में उगी हुई फसलो की सिंचाई कई बार कर चुका हैं।जबकि इस पेयजल टँकी का पानी ग्रामीणों तक महीनों से नही पहुँचता है
जब कि इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मीडियाकर्मी से की तो मीडिया कर्मी ने प्रधान पुत्र रणधीर से वार्तालाप किया तो प्रधान पुत्र ने कहा की जो लोग सिंचाई करते हैं उनको 24 घण्टे के अन्तराल में  बुलाकर पूछताछ करूँगा,की तुम लोग क्यो सिंचाई करते हो  लेकिन 4 से 6दिन गुजर चुके है पेयजल टँकी पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है । इससे साफ जाहिर हो रहा है कि खेतों की सिंचाई ग्राम प्रधान की मिलीभगत से की जा रही है इससे पहले भी प्रधान को पेयजल टँकी का हो रहा दुरपयोग के बारे बताया गया था उसी गांव के लगभग 5 माह पूर्व हंसराम वर्मा व रामपाल वर्मा इत्यादि ग्रामीणों ने आरोप लगाया था । लेकिन फिर भी आज तक  प्रधान के कानों तक जूं नही रेंगी है। बताते चले कि पूर्व प्रधान विन्देश्वरी देवी  के कार्य काल मे ग्रांट लन्दन पुर में दो टँकी बनने का अनुमानित रुपये सरकार ने 14 करोड़ का सम्पूर्ण प्रोजेक्ट आया था।
जिसमें एक टँकी का निर्माण द्वारिका गंज गॉंव में किया गया था, और दूसरी टँकी का निर्माण नंगा पुर के गॉंव में किया गया था ,इन पेयजल टँकी को बनने में लगभग 4 साल लगे ।

आखिर कब तक चलती रहेगी योगी राज के शक्त आदेशो में प्रधान और दबंगों की मिलीभगत ।
क्यो नही दे रहे है ?शासन प्रशासन पेय जल टँकी पर ध्यान ।

No comments