Click now

हर सूचना को गंभीरता से लेगी यूपी पुलिस सिर्फ पांच मिनट में पहुंचेगी फोर्स

हर सूचना को गंभीरता से लेगी यूपी पुलिस सिर्फ पांच मिनट में पहुंचेगी फोर्स

हर सूचना को गंभीरता से लेगी यूपी पुलिस सिर्फ पांच मिनट में पहुंचेगी फोर्स

श्री न्यूज़ 24 
प्रांशु वर्मा

लखीमपुर खीरी

लोकसभा के चौथे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खीरी लोकसभा सीट को 16 जोन और 166 सेक्टरों में बांटा गया है। व्यवस्था यह है कि कहीं पर भी जरूरत पड़ने पर पांच मिनट के भीतर फोर्स पहुंच जाएगा। नेपाल बार्डर पर अलर्ट घोषित कर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
लोकसभा खीरी क्षेत्र में 19 थाना क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। चुनाव सकुशल कराने के लिए 17 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 46 इंस्पेक्टर, 577 एसआई, 738 हेड कांस्टेबल, 2959 सिपाही, 317 रिक्रूट सिपाही और 4400 होमागार्ड लगाए गए हैं। हर थाना क्षेत्र में सीओ और थाना प्रभारी मोबाइल टीम के साथ ही प्रथम और द्वितीय क्यूआरटी टीमें लगाई गई हैं। इन दोनों टीमों में अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेगा। एक हजार पुलिसकर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। नौ सौ चौकीदार थानों पर रिजर्व में मौजूद रहेंगे। रविवार को पुलिस लाइंस से टीमें मतदान स्थलों और बूथों के लिए रवाना की गईं। शारदानगर बैराज, महेवागंज, खीरी सहित 49 स्थानों पर बैरियर बनाए गए हैं। नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

बूथों पर तैनात होने वाली फोर्स

एकल सामान्य बूथ पर दो सिपाही (सशस्त्र), दो होमगार्ड तैनात रहेंगे। क्रिटकल बूथ पर दो सशस्त्र सिपाही, दो होमगार्ड और आधा सेक्सन अर्धसैनिक बल, दो बूथ वाले जनरल बूथ पर एक हेड कांस्टेबल, दो सिपाही, चार होमगार्ड, क्रिटकल पर एक हेड कांस्टेबल, दो सिपाही, चार होमगार्ड, आधा सेक्शन अर्धसैनिक बल, तीन बूथ वाले जनरल पर एक हेड कांस्टेबल, दो सिपाही सशस्त्र, एक सिपाही, छह होमगार्ड, क्रिटकल पर एक हेड कांस्टेबल, दो सिपाही सशस्त्र, एक सिपाही आधा सेक्सन अर्धसैनिक बल, चार बूथ वाले सामान्य बूथ पर एक एसआई, दो सिपाही सशस्त्र, दो सिपाही, आठ होमगार्ड, क्रिटकल एक एसआई, दो सिपाही सशस्त्र, दो सिपाही आधा सेक्शन अर्धसैनिक बल, पांच बूथ वाले सामान्य और क्रिटकल पर एक एसआई, एक हेड कांस्टेबल, चार सिपाही, 10 होमगार्ड आधा सेक्शन अर्धसैनिक बल तैनात होगा। छह बूथ वाले जनरल और क्रिटकल बूथ पर एक एसआई, एक एचसी, पांच सिपाही सशस्त्र, 12 होमगार्ड और आधा सेक्शन अर्धसैनिक बल, सात बूथ वाले जनरल एक एसआई, एक हेड कांस्टेबल, पांच सिपाही, 14 होमगार्ड, क्रिटकल पर सिर्फ अर्धसैनिक बल नहीं रहेगा। आठ बूथ वाले सामान्य पर दो एसआई, दो हेड कांस्टेबल पांच सिपाही, 16 होमगार्ड और आधा सेक्शन अर्धसैनिक बल, क्रिटकल पर अर्धसैनिक बल नहीं तैनात किया गया। नौ बूथ सामान्य और क्रिटकल बूथों पर दो एसआई, दो हेड कांस्टेबल छह सिपाही, 18 होमगार्ड और आधा सेक्शन अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।
चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हैं। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस बल को लगाया गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। अगर कहीं से कोई सूचना मिलती है तो पांच से 10 मिनट में फोर्स मौके पर पहुंच जाएगा।

No comments