Click now

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने किया क्षेत्र में तूफ़ानी दौरा,कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की जनता से की अपील

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने किया क्षेत्र में तूफ़ानी दौरा,कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की जनता से की अपील
जनसभा को संबोधित करते जफर अली नकवी

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में तूफ़ानी दौरा कर दर्जनों सभाएँ करके कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से की ।नक़वी ने क्षेत्र में खंभरखेड़ा, मैनहा, मकसोहा, नरी, नरहर, बड़ागांव, बसहा, सर्वा, बहाली, पूर्वा आदि दर्जनों सभाएँ की ।नरहर की सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ज़फर अली नक़वी ने कहा कि आज मोदी सरकार में जनता मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, चिकित्सा से वंचित है । युवाओं में खासा रोष है, किसान मोदी सरकार की नीतियों से तबाह हो गया है । पाँच सालों में सिर्फ जुमलेबाजी ही कि है । यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, इस सरकार ने बाढ़ की रोकथाम के लिए कोई उपाय नही किये , हमारी सरकार आने पर पचपेड़ी घाट का पूल बनवाया जाएगा साथ ही किसानों का कर्जमाफी होगा,गरीबी दूर करने के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत 72,000 रुपए वार्षिक दिया जाएगा भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया है, संवैधानिक संस्थाओं में तानाशाही के माध्यम से दखल किया है, लोकतंत्र को बचाना हमारी - आपकी जिम्मेदारी है । कांग्रेस ने हमेशा सभी वर्गों का हित रखते हुए देश का व जनता का विकास किया है, आगे भी करेंगे । इन्होंने तो सिर्फ़ बांटने का काम किया है ।आज देश व प्रदेश में भाजपा की ही सरकारें है । विकास के नाम पर शून्य है, अराजकता का माहौल है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, इनकी बुनियाद झूठ पर ही टिकी है, इनकी मंशा यही है कि फूट डालो-राज करो, परन्तु जनता समझ चुकी है । भाजपा  को इस बार सबक जनता सिखाएगी उक्त दौरे में प्रमुख रूप से साथ रहे प्रवक्ता रवि तिवारी, हफ़ीज़ खान, विशुन पाल तिवारी, सरोज तिवारी, श्रीकृष्ण पांडेय, इरफान, पप्पू खां, मतलूब मियां, साजिद प्रधान, मुशर्रफ, मिथलेश दिक्षित, नशिमुल्ला खां, लफडू प्रधान, रियाज़ अहमद, सौरभ सिंह, प्रताप आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।                                                  

No comments