Click now

आवास पर ही नजर बन्द किए गए किसान नेता श्यामू शुक्ला ,आवास पर स्थानीय पुलिस ने डाला डेरा

आवास पर ही नजर बन्द किए गए किसान नेता श्यामू शुक्ला, आवास पर स्थानीय पुलिस ने डाला डेरा

श्री न्यूज 24  
विमलेश कुमार चौधरी 

मिताैली(लखीमपुर खीरी) 

भारतीय किसान यूनियन ( लोकतांत्रिक) द्वारा मितौली में आयोजित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में किया जाना था घेराव जिसमे किसानों की तरफ से मुख्य सवाल यह थे कि उप मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के बाद सबसे पहले गड्ढा मुक्त सड़क का एलान किया था गन्ना भुगतान की चौदह दिन में भुगतान दिलवाने की बात कही थी आवारा पशुओं को पंद्रह जनवरी तक गौशाला बनवा कर उनको पकड़े जाने की बात कही थी पर अभी तक ऐसा कुछ नही हुआ है बजाज सहित अन्य कई ग्रुपों ने अभी तक गन्ना भुगतान नही किया है आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहें है वहीं लखीमपुर से गोला लखीमपुर से निघाशन व मैगलगंज मोहम्मदी की सड़कें आज भी जर्जर पड़ी है इन्ही सब मुद्दों को लेकर आज किसान नेता श्यामू शुक्ला ने उनका घेराव करना चाहा था उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसानों द्वारा घेराव किये जाने की सूचना पर जिला प्रशासन हुआ सतर्क
जिला प्रशासन के निर्देश पर भाकियू प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के आवास पर स्थानीय पुलिस ने डाला डेरा
श्यामू शुक्ला को स्थानीय पुलिस फोर्स द्वारा किया गया नजरबंद पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में किसान श्यामू शुक्ल के आवास पर एकत्रित हो चुके थे ,जैसे ही किसान नेता श्यामू शुक्ला व किसानों की भीड़ के साथ अपने आवास से पैदल कूचकर गुरुद्वारा के पास पहुंचे पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया,किसानों की भारी भीड़ देख मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी ने किसान नेता को आदर्श आचार संहिता का सहारा लेकर घेराव न किये जाने की बात कही गई
कानून का पालन व किसानों की सहमति के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने आगे का कार्यक्रम किया निरस्त
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा किसानों से किये गए वायदों को न पूरा करने का जवाब  किसानों को देना पड़ेगा

No comments