Click now

गठबंधन बाहरी प्रत्याशी पर जनता कैसे करे भरोसा

गठबंधन बाहरी प्रत्याशी पर जनता कैसे  करे भरोसा

श्री न्यूज 24 
विमलेश कुमार चौधरी 

उचौलिया(खीरी)

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और नेता गली गलियारों की खाक छानने लगे है।धौरहरा लोकसभा मे चुनाव बहुत अजीब स्थिति मे है जहाँ पर गठबंधन ने बाहरी प्रत्याशी को मैदान मे उतारा तो वही भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशी को एक बार पुनः उम्मीदवार बनाकर मैदान मे उतार दिया है।तो काग्रेंस कैसे मौका गवा देती जितिन प्रसाद को पहले लखनऊ से चुनाव लड़ने की खबरे आ रही थी फिर भाजपा मे जाने की चर्चाओं से बाजार गर्म हुआ था। फिर बाद मे जितिन प्रसाद भी धौरहरा से चुनाव मैदान मे उतर पड़े हालांकि की गठबंधन ने मुस्लिम चेहरा मैदान मे उतारा जरुर है लेकिन जनता को यह प्रत्याशी राश नही आ रहा है।यह कहना गलत ना होगा की धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की एक बार फिर जितिन प्रसाद के हाथो मे कमान जा सकती है

No comments