Click now

आखिर कब होगा चुनाव आचार संहिता के नियमो का पालन

आखिर कब होगा चुनाव आचार संहिता के नियमो का पालन

श्री न्यूज़ 24 
विमलेश कुमार चौधरी

पसगवॉ(खीरी)

जनपद लखीमपुर खीरी की एसपी पूनम व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एक तरफ जहाँ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिये लिये रात दिन मेहनत करते है और एसपी साफ शब्दों मे कहती है आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करे लेकिन इस बात का असर पुलिस पर नही पड़ता है एक बार फिर जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल पूछ रहा है आखिर नियमो का पालन कब और कैसे होगा मीडिया अधिकारियों को दिखा रही है की पसगवां कोतवाली पुलिस चुनाव आचार संहिता के नियमो का कितना पालन करती है मोहम्मदी और पसगवां पुलिस मीडिया टीम ने विभिन्न जगहो का जायजा लिया और उन  तस्वीरो को अपने कैमरे मे कैद किया जो चुनाव आचार संहिता के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मीडिया टीम ने सबसे पहले पसगवां कोतवाली के उचौलिया नेशनल हाईवे24पर देखा जहा पर सौभाग्य बिजली योजना का बोर्ड लगा है जिसपर सीएम और पीएम की फोटो लगी है फिर मीडिया को एक ऐसी तस्वीर मिली जो चौकाने बाली थी एक बाईक पर पीछे नंबर प्लेट पर कमल का फूल बना था और भाजपा लिखा था फिर टीम आगे चली तो बनकागांव मे भी सौभाग्य योजना के बोर्ड लगे है उसके बाद उक ऐसी तस्वीर कैमरे मे कैद हुई जो अधिकारियों पर सवाल खड़ा करती है वह है पसगवां कोतवाली के अजबापुर की जहाँ पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय है और उस विद्यालय के अंदर सौभाग्य योजना का बोर्ड लगा और साथ मे सीएम और पीएम की फोटो भी लगी है क्या यहा के जिम्मेदार अधिकारियों को यह बोर्ड दिखाई नही देता है ऐसी तमाम तस्वीरे आपको देखने को मिलेगी और एक ऐसी तस्वीर मोहम्मदी पसगवां रोड पर निकट अलीमुर्तजानगर रोड पर एक बोर्ड लगा है जिसमे स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाती सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी है आखिर कब होगा नियमो का पालन या आने बाले समय तक ऐसे ही नियमो की धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी।

No comments