अर्कवंशी होली मिलन समारोह में दिया गया समाज में शिक्षा व एकजुटता पर जोर
अर्कवंशी होली मिलन समारोह में दिया गया समाज में शिक्षा व एकजुटता पर जोर
श्री न्यूज़24
विमलेश कुमार चौधरी
गाेला(खीरी)
अर्कवंशी समाज के कुलगौरव महाराजा त्रिलोकचन्द्र अर्कवंशी की जयन्ती व तृतीय अर्कवंशी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे समाज के दूर दूर से पधारे राजनीतिक व सामजिक लोग उपस्तिथि रहे । जिसमे समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया । जिसमे आनन्द कुमार अर्कवंशी अध्यक्ष अर्कवंशी युवा एकता मंच ने सभी को संकल्प दिलाते हुऐ कहा समाज का सम्मान ही हमारा सम्मान है इसलिए हम सभी को एक होकर निर्णय लेने की जरूरत है इतने विशाल अर्कवंशी समाज की राजनीतिक भागीदारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण व दुःखद है आयोजक बब्लू सिंह अर्कवंशी उपाध्यक्ष अर्कवंशी युवा एकता मंच ने सभी को धन्यवाद देते हुऐ कहा हम सभी की एकता ही हमारी ताकत है हमे सबके साथ कदम मिला कर समाज को आगे ले जाना है । व सहआयोजक पिंटू सिंह अर्कवंशी कोषाध्यक्ष अर्कवंशी युवा एकता मंच ने सभी से मतदान की अपील करते हुऐ कहा सभी समाज में शिक्षा जागरूकता के आवश्यकता है जिसे हम ला कर रहेगे । मनोज सिंह अर्कवंशी उपाध्यक्ष अर्कवंशी युवा एकता मंच ने समाज में युवा की अहम भागीदारी के लिए युवाओ को आगे आने की अपील की व कुलदीप सिंह अर्कवंशी संयोजक अर्कवंशी युवा एकता मंच ने समाज में युवाओ को राजनीति में अहम भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। शिवभगवान अर्कवंशीजी ने महाराजा की जयन्ती पर समाज को महाराज़ा का इतिहास समाज के लोगो को समझाया।भाजपा नेता राकेश अर्कवंशी जी ने युवाओ को प्रोत्साहित करते हुऐ कहा जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। विमल सिंह अर्कवंशी जी ने कहा युवाओ का संघर्ष ही समाज को सम्मान दिला सकता है सपा नेता अर्जुन सिंह अर्कवंशी जी ने होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम के लिए युवाओ का माला पहना कर स्वागत किया। समाज के गायक व कलाकारो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ।एड.रमेश अर्कवंशी, कुलदीप अर्कवंशी , देवेन्द्र अर्कवंशी, जितेन्द्र अर्कवंशी, आदि द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। संगम अर्कवंशी, ब्रजेश अर्कवंशी अनुजअर्कवंशी .रिंकू अर्कवंशी, सत्यम अर्कवंशी,मनोज कुमार अर्कवंशी.राजू ,ओमकार अर्कवंशी, अखिलेश , सतेन्द्र , सुनील , रामपाल , प्रदीप अर्कवंशी , अशोक अर्कवंशी व अर्कवंशी समाज के हजारो लोग उपस्थित रहे ।
श्री न्यूज़24
विमलेश कुमार चौधरी
गाेला(खीरी)
अर्कवंशी समाज के कुलगौरव महाराजा त्रिलोकचन्द्र अर्कवंशी की जयन्ती व तृतीय अर्कवंशी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे समाज के दूर दूर से पधारे राजनीतिक व सामजिक लोग उपस्तिथि रहे । जिसमे समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया । जिसमे आनन्द कुमार अर्कवंशी अध्यक्ष अर्कवंशी युवा एकता मंच ने सभी को संकल्प दिलाते हुऐ कहा समाज का सम्मान ही हमारा सम्मान है इसलिए हम सभी को एक होकर निर्णय लेने की जरूरत है इतने विशाल अर्कवंशी समाज की राजनीतिक भागीदारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण व दुःखद है आयोजक बब्लू सिंह अर्कवंशी उपाध्यक्ष अर्कवंशी युवा एकता मंच ने सभी को धन्यवाद देते हुऐ कहा हम सभी की एकता ही हमारी ताकत है हमे सबके साथ कदम मिला कर समाज को आगे ले जाना है । व सहआयोजक पिंटू सिंह अर्कवंशी कोषाध्यक्ष अर्कवंशी युवा एकता मंच ने सभी से मतदान की अपील करते हुऐ कहा सभी समाज में शिक्षा जागरूकता के आवश्यकता है जिसे हम ला कर रहेगे । मनोज सिंह अर्कवंशी उपाध्यक्ष अर्कवंशी युवा एकता मंच ने समाज में युवा की अहम भागीदारी के लिए युवाओ को आगे आने की अपील की व कुलदीप सिंह अर्कवंशी संयोजक अर्कवंशी युवा एकता मंच ने समाज में युवाओ को राजनीति में अहम भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। शिवभगवान अर्कवंशीजी ने महाराजा की जयन्ती पर समाज को महाराज़ा का इतिहास समाज के लोगो को समझाया।भाजपा नेता राकेश अर्कवंशी जी ने युवाओ को प्रोत्साहित करते हुऐ कहा जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। विमल सिंह अर्कवंशी जी ने कहा युवाओ का संघर्ष ही समाज को सम्मान दिला सकता है सपा नेता अर्जुन सिंह अर्कवंशी जी ने होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम के लिए युवाओ का माला पहना कर स्वागत किया। समाज के गायक व कलाकारो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ।एड.रमेश अर्कवंशी, कुलदीप अर्कवंशी , देवेन्द्र अर्कवंशी, जितेन्द्र अर्कवंशी, आदि द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। संगम अर्कवंशी, ब्रजेश अर्कवंशी अनुजअर्कवंशी .रिंकू अर्कवंशी, सत्यम अर्कवंशी,मनोज कुमार अर्कवंशी.राजू ,ओमकार अर्कवंशी, अखिलेश , सतेन्द्र , सुनील , रामपाल , प्रदीप अर्कवंशी , अशोक अर्कवंशी व अर्कवंशी समाज के हजारो लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment