Click now

युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की मतपर्ची निकलवाने तथा उनको बूथ तक पहुचाने का पुनीत कार्य किया

युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा  योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की  मतपर्ची निकलवाने तथा उनको  बूथ तक पहुचाने का पुनीत कार्य किया

श्री न्यूज़ 24 
सोम कटियार 

लखीमपुर

युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा  योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने कॉर्डिनेटर डॉ सुभाष चंद्रा के निर्देशन में मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय छाउछ पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की  मतपर्ची निकलवाने तथा उनको  बूथ तक पहुचाने का पुनीत कार्य किया। टैगोर इकाई के स्वयंसेवको ने बड़े उत्साह के साथ मत डालने आये सभी दिव्यांग जनों की सहायता कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया । तथा साथ ही डॉ सुभाष चन्द्रा ने देश के महात्योहार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत खीरी लोकसभा सीट के लिए मतदान केंद्र (बूथ) पर सबसे पहले वोट डालकर   जागरूक मतदाता के कर्तव्य का निर्वहन किया ।

No comments