Click now

हिंदू जागरण मंच की टीम ने शत प्रतिशत मतदान एवं राष्ट्रवादी सरकार बने इस उद्देश्य से ग्राम राजापुर एवं ग्राम लाहोरी नगर (सरैया ) में संकल्प पत्र वितरित किए

हिंदू जागरण मंच की टीम ने शत प्रतिशत मतदान एवं राष्ट्रवादी सरकार बने इस उद्देश्य से  ग्राम राजापुर एवं ग्राम लाहोरी नगर (सरैया ) में संकल्प पत्र वितरित किए 

श्री न्यूज 24 
रोहित शुक्ला 

लखीमपुर

आज हिंदू जागरण मंच की टीम ने शत प्रतिशत मतदान हो एवं राष्ट्रवादी सरकार बने इस उद्देश्य से  ग्राम राजापुर एवं ग्राम लाहोरी नगर (सरैया ) में संकल्प पत्र वितरित किए ग्राम राजापुर के निवासी रोहित शुक्ला बीडीसी ने मंच की टीम को पूरे गांव में भ्रमण कर संकल्प पत्र वितरित कराए उसके बाद हिंदू जागरण मंच की टीम राजापुर में हो रही रामकथा में भी पहुंची जहां पर श्रोताओं को संकल्प पत्र  वितरित किए गए  ! लाहौरी नगर सरैया में हिंदू जागरण मंच की टीम पहुंची और वहां के स्थानीय निवासी चंद्रभान राजवंशी जी ने पूरी टीम को लेकर गांव में भ्रमण किया और घर-घर संकल्प पत्र वितरित कराएं
मोदी सरकार को लेकर खासा उत्साह आम जनता के बीच देखने को मिला इसमें जागरण मंच टीम के अश्विनी गुप्ता जी विशाल शर्मा जी आलोक शुक्ला जी रोहित शुक्ला जी तथा स्थानीय लोग  सम्मिलित रहे चंद्रभान राजवंशी जी ने अपने घर पर मंच के लोगों को जलपान कराया

No comments