Click now

राजकीय इंटर कालेज मे सपा बसपा व रालोद महागठबंधन की हुई रैली ,महागठबंधन को देखते हुए भीड़ रही नदारद रैली में पत्रकारों के लिए नहीं हुई बैठने की व्यवस्था

राजकीय इंटर कालेज मे सपा बसपा व रालोद महागठबंधन की हुई रैली ,महागठबंधन को देखते हुए भीड़ रही नदारद
रैली में पत्रकारों के लिए नहीं हुई बैठने की व्यवस्था

कवरेज के दौरान ईसानगर इस्पेंक्टर ने अपनी वर्दी की हनक मे कई पत्रकाराे से की अभद्रता

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

लखीमपुर(खीरी)

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान ने लखीमपुर खीरी के जीआईसी मैदान में बयान देखर कहा कि आज खाद की बोरी में 5 किलो की चोरी हो रही है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गर्मी के मौसम में चुनाव कराने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया। अखिलेश यादव ने कहा यह चुनाव 2 महीने पहले भी हो सकते थे लेकिन शहरों के नाम बदलने, उद्घाटन का उद्घाटन करने और शिलान्यास का शिलान्यास करने के चक्कर में चुनाव आगे बढ़ा दिए गए।

           अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर सभा को संबोधित कर रहे थे। कुछ दिनों पहले बरेली में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन बरेली में रैली को करते हुए उसके टूटने की तारीख 23 मई बताई थी। सोमवार को लखीमपुर में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री की बात का जवाब देते हुए कहा कि यह दिलों का गठबंधन है। कभी टूटेगा नहीं।अखिलेश यादव ने कहा कि यह गठबंधन भाजपा की ताकत को तोड़ देगा।अखिलेश यादव ने एक दिन पहले निघासन में हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर भी चुटकी ली और कहा एक दिन पहले मुख्यमंत्री यहां आए थे।सुना है जल्दी चले गए।उन्होंने अपना काम नहीं बताया।अखिलेश यादव ने ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अगर चुनाव आयोग रोक लगा देगा तो हमारा नुकसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री जितना प्रचार करेंगे गठबंधन के पक्ष में उतने ही ज्यादा वोट मिलेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाले भाजपा के लोगों ने यूरिया की बोरी से 5 किलो की चोरी कर ली।पांच साल में चाय कैसी निकली यह बताना मुस्किल है।बिना दूध के अच्छी चाय नहीं बनती,चाय वाले चौकीदार बनकर आ रहे हैं,इस बार चाय वालों की चौकी छीननी है,चौकीदार नहीं चाहिए जो बड़े बडे लोगों को भाग जाने दें।सीतापुर में जनप्रतिनिधि पर चप्पल उठी।संत कबीर नगर में 21 चप्पलों की सलामी हुई, हर दिन एक जवान शहीद हो रहा है।इस पर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है।अखिलेश यादव मंच पर 40 मिनट तक भाषण दिया।अखिलेश ने 4 मिनट 46 सैकेन्ड मीडिया कर्मियों से बात की साथ ही खीरी,धौराहरा और निघासन प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे।अखिलेश यादव ने कहा कि आज भाजपा की वजह से गर्मी में हो रहा है चुनाव।शहरों के नाम बदलने और उद्घाटन के चक्कर में 2 महीने चुनाव आगे बढ़ाया गया है।3 दलों के गठबंधन को महा मिलावट कह रहे हैं,जबकि खुद बीजेपी का 38 दलों के साथ गठबंधन है तो बताइए कितनी बड़ी मिलावट है।अखिलेश ने भाजपा का नया नाम भयंकर जुमला पार्टी बता दिया।अखिलेश ने कहा कि जैसे जानवरों को गला घोट बीमारी होती है वैसे ही भाजपा को काम रोकू बीमारी है।आज भाजपा सरकार ने दो गड्ढों वाला शौचालय बना दिया लेकिन पानी नहीं दिया।कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कांग्रेसी देश की नहीं अपनी चिंता कर रही है।अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस 2019 के लिए नहीं 2022 के लिए चुनाव लड़ रही है।अखिलेश ने कहा कि सीमा पर किसान के बेटे तैनात है।सीमा की सुरक्षा भाजपा की वजह से नहीं हमारे जवानों की वजह से है।अखिलेश ने कहा सरकार ने यूरिया की बोरी से भी 5 किलो चोरी कर ली।आम आदमी का पैसा लेकर 36 हजार उद्योगपति देश छोड़कर भाग गए।अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग अब अच्छे दिन और काला धन की बात नहीं करते।मंच से ही महोली और संत कबीर नगर की घटना पर चुटकी ली।

          साथ ही बता दे की लखीमपुर खीरी जिले के राजकीय इन्टर कालेज के मैदान में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का कार्यक्रम था जिसमें मीडिया कर्मियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।मिडिया के लोग कवरेज कर रहे थे तभी कवरेज के दौरान इंस्पेक्टर ईसानगर ने अपनी वर्दी की हनक में कई पत्रकारों से अभद्रता कर दी।जिससे माहौल खराब हो गया।सभी ने इसकी कडी निन्दा की तथा यह कृत्य बहुत ही घोर निंदनीय है।ईशानगर के इस्पेक्टर को पत्रकार ने कवरेज के लिए बताता रहा लेकिन वह नहीं माने।ईसानगर इंस्पेक्टर के द्वारा किए गये इस व्यवहार को लेकर लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग को एक फैक्स के जरिये करने को कहा है तथा थाना प्रभारी ईसानगर के उपर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments