Click now

उप स्वास्थ्य केन्द्र मैलानी में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का गर्भवती महिलाओं पर हो रहा है धड़ल्ले से उपयोग

स्वास्थ्य विभाग के स्वयं के सुधार के दावों की हकीकत देखनी हो तो मैलानी (खीरी ) के जच्चा बच्चा केंद्र में आइये
उपस्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है गर्भवती महिलाओं का शोषण

उप स्वास्थ्य केन्द्र मैलानी में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का गर्भवती महिलाओं पर हो रहा है धड़ल्ले से उपयोग

ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों को कमीशन खोरी के चलते लिखी जाती है महँगी दवाइयां

गैर जनपद के अस्पतालों में भेजकर भी गर्भवती महिलाओं का किया जाता है आर्थिक शोषण

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

मैलानी(खीरी)

स्वास्थ्य विभाग के स्वयं के सुधार के दावों की हकीकत देखनी हो तो मैलानी खीरी के जच्चा बच्चा केंद्र में आइये।
यह केंद्र जिससे जच्चा बच्चा इलाज की आशा रखते हैं, वह खुद ही रिश्वतखोरी के चलते पूरी तरह बीमार है।वार्ड नंबर 7 के मोहल्ला काली मंदिर में स्तिथ लाखों रुपये की लागत से बना हुआ जच्चा बच्चा केंद्र बीते लगभग 15 वर्षों से लूटखसोट का अड्डा बना हुआ है।

आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के मैलानी स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात ए एन एम मीना शर्मा विगत लगभग 15 वर्षों से तैनात है जिन पर आये दिन केन्द्र पर मरीजो से आर्थिक शोषण के आरोप लगते आ रहे है ।लेकिन स्वास्थ्य विभाग में ऊंची पहुँच के चलते स्वास्थ्य विभाग इन पर कृपा दृष्टि बनाये हुए है ।स्वास्थ्य केंद्र मैलानी पर आये मरीजो को कुछ स्थानीय मैडिकल स्टोरों से साठगांठ के चलते महंगी दवा लिखकर मोटी कमीशन के चलते गरीब मरीज़ों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है,जबकि सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को दवाइया व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ।लंबे समय से एक ही स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात के चलते आसपास के कुछ प्राइवेट अस्पताल से भी उक्त ए एन एम मीना शर्मा की साठगांठ हो गई है जहाँ पर इनके द्वारा मरीज़ों को स्वास्थ्य केन्द्र बाँकेगंज या जिला अस्पताल न भेजकर जनपद व गैर जनपद के निज़ीअस्पतालो में उनका आर्थिक शोषण कराया जाता है, जिससे इनको मोटी कमीशन मिलती है ।उप स्वास्थ्य केन्द्र मैलानी में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।उक्त ए एन एम द्वारा टीकाकरण के नाम पर भी महज़ कागजी खानापूर्ति की जा रही हैं।

वर्जन

मामले को संज्ञान में लेकर उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र मैलानी के संधर्भ में जाँच के आदेश बाँकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दिया गया है।दोष सिद्ध होने पर उचित कार्यवाही की जायेगी

डॉo रविन्द्र नाथ वर्मा
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी
लखीमपुर (खीरी )


वर्जन

उक्त प्रकरण की जाँच मेरे द्वारा यथाशीघ्र की जायेगी और दोष सिद्ध होने पर विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी

डॉo सुभाष वर्मा
प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
बाँकेगंज ( खीरी )

No comments