डॉली शर्मा का कांग्रेस की गाजियाबाद से संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी नियुक्त होने पर क्षेत्र की जनता में बढ़ा उत्साह
डॉली शर्मा का कांग्रेस की गाजियाबाद से संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी नियुक्त होने पर क्षेत्र की जनता में बढ़ा उत्साह
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा
गाजियाबाद
डॉली शर्मा गाजियाबाद की संसदीय क्षेत्र से चुने जाने पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने कांग्रेस के इस फैसले का स्वागत किया और लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा को बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों का ताता लगा रहा अध्यक्ष वार्ड 93 के मौहम्मद फिरोज इदरीसी रात मे बधाई देने महानगर अध्यक्ष के घर पहुँचे सासंद प्रत्याशी डोली शर्मा का रात 11:00 बजे राहुल गाँधी ने टिकट की घोषणा की क्षेत्र के सभी कांग्रेसी नेता और क्षेत्र की जनता प्रत्याशी सासंद डोली शर्मा को बहुत बहुत बधाई दी। बधाई देने वाले लोगों में विजय चौधरी,मौहम्मद फिरोज इदरीसी,राजा खान,मुजीब खान,बिल्ला चाचा, मनोज शर्मा, नसीम चौधरी,वारिस चौधरी,नौशाद भाई, इमरान भाई पहलाद गढी़,अल्तमस मलिक,उमेर कुरेशी, पंडित जी इत्यादि लोग मौजूद रहे डॉली शर्मा को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है और लोग मतदान पूर्व ही डोली शर्मा को अपना सांसद मान चुके हैं
![]() |
| डॉली शर्मा अपने समर्थकों के साथ |
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा
गाजियाबाद
डॉली शर्मा गाजियाबाद की संसदीय क्षेत्र से चुने जाने पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने कांग्रेस के इस फैसले का स्वागत किया और लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा को बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों का ताता लगा रहा अध्यक्ष वार्ड 93 के मौहम्मद फिरोज इदरीसी रात मे बधाई देने महानगर अध्यक्ष के घर पहुँचे सासंद प्रत्याशी डोली शर्मा का रात 11:00 बजे राहुल गाँधी ने टिकट की घोषणा की क्षेत्र के सभी कांग्रेसी नेता और क्षेत्र की जनता प्रत्याशी सासंद डोली शर्मा को बहुत बहुत बधाई दी। बधाई देने वाले लोगों में विजय चौधरी,मौहम्मद फिरोज इदरीसी,राजा खान,मुजीब खान,बिल्ला चाचा, मनोज शर्मा, नसीम चौधरी,वारिस चौधरी,नौशाद भाई, इमरान भाई पहलाद गढी़,अल्तमस मलिक,उमेर कुरेशी, पंडित जी इत्यादि लोग मौजूद रहे डॉली शर्मा को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है और लोग मतदान पूर्व ही डोली शर्मा को अपना सांसद मान चुके हैं

Post a Comment