Click now

जस्टिस पी सी घोष बने भारत के पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

जस्टिस पी सी घोष बने भारत के पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
 देश के पहले लोकपाल पीसी घोष

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

दिल्ली

आखिरकार इतनी जद्दोजहद के बाद देश को पहला लोकपाल पीसी घोष के रूप में मिल ही गया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीसी घोष को लोकपाल के रूप में मंजूरी दे दी

आपको बताते चलें कि पीसी घोष 2013 से 2017 तक सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं वर्तमान में वह मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और प्रख्यात कानूनविद मुकुल रोहतगी की चयन समिति ने उनके नाम की मंजूरी दी तत्पश्चात राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए उनका नाम भेजा गया जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम पर मुहर लगा दी इस तरह से देश को पहला लोकपाल मिल गया लोकपाल कमेटी के न्यायिक सदस्य में 5 नाम शामिल किए गए जिनमें जस्टिस दिलीप भोसले जस्टिस प्रदीप मोहंती जस्टिस अभिलाषा कुमारी जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी शामिल है गैर न्यायिक सदस्यों में दिनेश कुमार जैन अर्चना रामासुंदरम महेंद्र सिंह इंद्रजीत प्रसाद गौतम को शामिल किया गया

No comments