Click now

डोली शर्मा ने खोडा में किया चुनाव कार्यलय का उद्धघाटन भाजपा और विपक्षी दलों पर जमकर गरंजी डोली शर्मा गाजियाबाद

डोली शर्मा ने खोडा में किया चुनाव कार्यलय का उद्धघाटन
भाजपा और विपक्षी दलों पर जमकर गरंजी डोली शर्मा
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा


गाजियाबाद

कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने आज खोड़ा स्थित लेबर चौक पर कांग्रेस कार्यालय का विधिवत रूप से उदघाटन किया। कार्यलय के उदघाटन के दौरान हजारो की संख्या में वहां भीड़ एकत्रित रही कार्यक्रम में डोली जिंदाबाद और प्रिंयका गांधी जिंदाबाद के जमकर नारे लगे।

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि देश का सदैव कांगे्रस पार्टी पर विश्वास रहा है, लेकिन कुछ पार्टीयां लोभ लुभावने वायदे करके जनता से धोखाधडी करने का काम करती हैं, लेकिन इस बार गाजियाबाद व देश की जनता गठबंधन और भाजपा के जाल में फंसने वाली नहीं हैं। उन्होनें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जितना पैसा विज्ञापन और विदेश दौरों पर घूमनें खर्च करती है अगर उसका आधा भी देश के उपर खर्च किया होता तो शायद आज भाजपा से देश की जनता का विश्वास नहीं उठता। उन्होने भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि गाजियाबाद की जनता ने एक बार बाहरी प्रत्याशी को वोट देकर देख लिय है जब-जब भी परेशान जनता वीके सिंह के आवास पर पंहुची वो वहां से नदारद रहे सांसद रहते हुए उन्होने कभी गाजियाबाद की जनता के लिए कोई काम नहीं किया और अब चुनाव आते ही वो दोबारा क्षेत्र में सक्रिय हो गए, लेकिन गाजियाबाद की जनता इस बार बाहरी भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर अपना किमती वोट खराब नहीं करेगें। स्थानिय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने भाजपा को वोट देकर सदा ठगा सा महसूस किया है, लेकिन इस बार कांगे्रस को वोट डालकर भी देख लो मेरा वायदा है कि आपका वोट बेकार नही जाएगा आपकी डोली शर्मा सदैव आपके बीच रहकर आपकी सेवा करेगी। कार्यक्रम में भारी संख्या में कांगे्रसी कार्यकर्ता व स्थानिय लोग शामिल रहे।

No comments