Click now

डॉली शर्मा बनी कांग्रेस की गाजियाबाद से लोकसभा प्रत्याशी

कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया
डॉली शर्मा बनी कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी

श्री न्यूज़ 24 
कपिल शर्मा 

गाजियाबाद

आखिरकार तमाम मन्थन के बाद कांग्रेस ने भी गाजियाबाद में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।  कुमार मुन्नी को गठबंधन  ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन कांग्रेस ने भी डॉली शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है ।डॉली शर्मा हाल में ही  नगर निगम के हुए मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी है ।उनके पिता कांग्रेस पार्टी में  कांग्रेस कमैटी के शहर नगर अध्यक्ष भी हैं। डॉली शर्मा की घोषणा होने के बाद से ही कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं।

आपको बताते चलें कि डॉली शर्मा ने जन्म से ही राजनीति को बड़े करीब से देखा है ।क्योंकि इनके पिता नरेंद्र भरद्वाज कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता रहे हैं। और हाल में भी वह महानगर अध्यक्ष है । अक्सर वह अपने पिता का राजनीति में भी साथ देती थी। और उन्हें बहुत अच्छा लगता था। सोशल कार्य करने का भी बेहद शौक रहा। लेकिन कभी यह नहीं सोचा था ।कि वह राजनीति में भी आएंगी .।
गाजियाबाद की सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं व आम जनता का भी पूरा समर्थन है।
उधर डोली शर्मा के टिकट होने के बाद से राजनीतिक समीकरण अब बदलते हुए नजर आ रहे हैं ।क्योंकि डोली शर्मा ने मेयर का चुनाव भी बहुत अच्छे ढंग से लड़ा था ।और बीजेपी को पूरी टक्कर दी थी!माना जा रहा है। कि इस बार भी डोली शर्मा जनपद गाजियाबाद की जनता को लुभाने में कामयाब होंगी। डोली शर्मा के टिकट की घोषणा होने के बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बिजेंद्र यादव और उनके पिता नरेंद्र भारद्वाज का कहना है। कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के सभी आला कमान नेताओं का वह दिल से आभार व्यक्त करते हैं। क्योंकि इस बार उन्होंने नौजवान प्रत्याशी  को टिकट देकर चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। और वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाली  मजबूत प्रत्याशी हैं। इतना ही नहीं डॉली शर्मा सभी कार्यकर्ताओं कि पसंदीदा नेता  है। और डोली शर्मा ने सभी कार्यकर्ता व आम जनता के समर्थन का बहुत दिल से आभार व्यक्त किया!उन्होंने कहा कि जो कहा वो किया जो कहेगे वो करेगे के कांग्रेस के नारे को पूरा करेंगे और लोकसभा गाजियाबाद के विकास कर्यो पर खरा उतरेंगे कांग्रेस पार्टी की सरकार आम जनता की सरकार होगी गाजियाबाद की सांसद बनने पर विकास का कार्य जनता के कहने पर होगा मुझे पूरा यकीन है कि यहां की जनता जुमलेबाजी से तंग आ चुकी है 5 साल में गाजियाबाद में कोई विकास नही हुआ अगर मेरी जीत हुई तो जनता के बीच जाकर उनकी समस्या का समाधान करुँगी उनके साथ हर वक्त तयार रहूगी हर संघर्ष करुँगी जनता पर कोई अन्याय नही होने दूंगी,लोनी  नगर सचिव आरिफ अंसारी ने कहा कि इस बार निश्चित तौर पर  भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशियों  को परास्त कर गाजियाबाद में अपना परचम लहराते हुए जोरदार जीत हासिल करेंगी और कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने बूथों को मजबूत करने में लग जाये जीत डोली शर्मा की होगी आपकी मेहनत रंग लाएगी

No comments