Click now

पुलवामा अवंतीपुरा आतंकी हमले में खीरी पुलिस की सराहनीय पहल किया आर्थिक मदद का ऐलान

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के आश्रितों को खीरी पुलिस की आर्थिक सहायता

श्री न्यूज 24
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के आश्रितों की सहायता हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के आह्वान पर जनपद खीरी पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व निरीक्षक स्तर तक के सभी अधिकारी द्वारा अपने 7 दिन का वेतन तथा उ०नि०, मुख्य आरक्षी व आरक्षी द्वारा अपने 1 दिन का वेतन स्वेच्छा से देने का निर्णय लिया गया है।

सैनिक सम्मेलन

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में जनपद के समस्त थानों से अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए जिनसे उनके विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान प्रत्येक पुलिसकर्मी से उनके वित्तीय समस्याओं  जैसे आवास भत्ता,टीए,डीए,एरिअर,सालाना इन्क्रीमेंट आदि के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गयी।संज्ञान में आये प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये।

सांसद खीरी अजय मिश्र 'टेनी' द्वारा पुलिस लाइन खीरी में सार्वजनिक बैठने के लिए नवनिर्मित चबूतरा/स्टेडियम व फर्श एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का किया लोकार्पण 

सांसद खीरी श्री अजय मिश्र 'टेनी' द्वारा पुलिस लाइन खीरी में सार्वजनिक बैठने के लिए नवनिर्मित चबूतरा/स्टेडियम व फर्श एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में मा० विधायक सदर योगेश वर्मा,मा० विधायिका श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागी , जिलाधिकारी महोदय,पुलिस अधीक्षक महोदया, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।


No comments